Agra News: लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी, पीड़िताओं ने किया फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पर हंगामा

स्थानीय समाचार

आगरा: यहां ग्वालियर रोड पर रोहता में एक निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पर ताला लटका देख महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। महिलाओं का आरोप था कि एक लाख रुपये का लोन दिलाने के नाम पर उनसे पांच-पांच हजार रुपये बीमे के रूप में ठगे गए। सूचना पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

बताया गया है कि रोहता में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी ने प्रचार कर महिलाओं को एक लाख रुपये का लोन देने की बात कही। जिस पर सैकड़ों महिलाओं ने आवेदन किया।

थाना सदर क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी महिला कृष्णा, कविता, जमुना, खुशबू सहित लगभग 25 महिलाओं ने आवेदन किया। महिलाओं ने बताया कि उन्हें लोन देने से पहले 5000 रुपये का बीमा करने की बात कही और यह बीमा पहले ले जाकर किया गया। जिसमें 5000 रुपये के साथ-साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी ली गई और शनिवार तक रुपये खाते में डालने की भी बात कही गई। सोमवार को भी जब खाते रुपये में नहीं आए तो उन्होंने कार्यालय पर जाकर देखा तो ताला लटका हुआ मिला और सभी कर्मचारी और स्टाफ के लोगों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर रखे थे।

महिलाओं ने कहा कि उन्होंने मेहनत मजदूरी कर रुपये जमा किए थे। लोन देने के नाम पर उन्हें ठग लिया गया। धनौली की रहने वाली महिलाओं ललिता, कृष्णा और ममता ने बताया कि उनके यहां से 20 से 25 महिलाओं से एक लाख रुपये का लोन दिलाने के नाम पर 5000 रुपये की ठगी की गई है। साथ ही एक लाख रुपये का चेक दिखाकर और ओटीपी पूछकर खाते से 45000 रुपये निकाल लिए गए।
उपनिरीक्षक राम प्रताप चंदेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.