Agra News: ईदगाह पुल के नीचे महिला का शव मिलने से हड़कंप, जाँच में जुटी पुलिस

Crime

आगरा: ईदगाह रेलवे पुल के नीचे उसे समय हड़कंप गया जब नग्न अवस्था में एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला। इसकी सूचना तुरंत जीआरपी आगरा कैंट को दी गई। सूचना मिलते जीआरपी आगरा कैंट मौके पर पहुंच गई और कानूनी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम गृह भिजवा दिया।

जानकारी के मुताबिक लोगों ने बताया कि ईदगाह रेलवे पुल के नीचे कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे। क्रिकेट खेलते समय बॉल घटना स्थल पहुंची यहां पर बाल उठाने एक युवक पहुंचा तो उसने देखा एक शव पड़ा हुआ है और शव पूरी तरह से नग्न अवस्था में है। घटना की सूचना दी गयी। जानकारी पर पहुंची जीआरपी आगरा कैंट ने कानूनी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम गृह भिजवा दिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

जीआरपी से जब पूछताछ की गई तो उनका कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा होगा लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पत्थर पर सिर मारकर हत्या की गई है।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियो से जब वार्ता हुई तो उनका कहना था क्रिकेट खेलने के दौरान उन्हें शव दिखाई दिया और फिर उसकी सूचना जीआरपी को दे दी। आसपास जब लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह महिला यहां पर घूमती रहती थी। वह विक्षिप्त स्थिति में रहती है। फिलहाल हत्या कैसे हुई इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट से होगा।