आगरा। शहीद स्मारक के बाद अब जल्द ही ताजनगरी फेस दो स्थित गीत गोविंद वाटिका में भी लाइट एंड साउंड शो शुरू होने जा रहा है। साथ ही सुभाष पार्क भी नये लुक में नजर आएगा। इसको भी जल्द आमजनों के लिए खोला जाएगा।
यह जानकारी आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम. अरुन्मौली ने दी। उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताया कि गत वित्तीय वर्ष के छह माह में उन्होंने 120 करोड रुपये से अधिक के विकास कार्य कराएं हैं। कई योजनाएं पूरी हो चुकीं हैं और कई प्रोजेक्ट जल्द पूरे होंगे।
उन्होंने बताया कि आगरा विकास प्राधिकरण ने गत 6 माह में बरसों पुरानी प्राधिकरण की सभी भूमियों का अर्जन किया है। साथ ही तमाम संपत्तियों के आवंटन वर्षों से पैसा जमा न कराने के कारण निरस्त कर उनको दुबारा आवंटित किया गया है, जिससे प्राधिकरण की आय में वृद्धि हुई है।
एडीए वीसी ने बताया कि ककुआ-भांडई ने प्रस्तावित अटलपुरम योजना के लिए 710 करोड़ से 132 हैकटेयर भूमि को किसानों से खरीद लिया गया है। जून में इस योजना को लांच करने की तैयारी चल रही है। इसी के साथ भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि आगरा पर्यटकों के रात्रि विश्राम के लिए आगरा विकास प्राधिकरण ने नई पहल शुरू की है। शहीद स्मारक पर लाइट एंड साउंड शो के साथ ही गीत गोविंद वाटिका का लाइट एंड साउंड शो जल्द शुरू होगा। उन्होंने बताया कि फतेहपुर सीकरी में भी एनओसी मिलने पर शीघ्र ही लाइट एंड साउंड शो शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण की तैयारी पूरी है।
उन्होंने विकास कार्य गिनाते हुए बताया कि रमाडा के निकट अंडरपास और स्वागत द्वार बनकर तैयार है। ताज व्यू पर हॉर्टिकल्चर का कार्य भी पूरा हो चुका है। साथ ही एडीए हाईट्स के भी कार्य कराए गए हैं। इसके अलावा कई अन्य योजनाओं पर कार्य चल रहा है। एडीए वीसी ने बताया कि शीघ्र ही सुभाष पार्क का सौंदर्यकरण कार्य पूरा होने जा रहा है। इसके बाद सुभाष पार्क को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अवैध अतिक्रमणों को लेकर वह लगातार प्रवर्तन अनुभाग के साथ समीक्षा कर रही हैं और अवैध अतिक्रमण चिन्हित करने के बाद उनके खिलाफ निरंतर की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने आमजन का आव्हान किया है कि वे सभी पार्कों को साफ सुथरा रखें। अवैध कब्जा नहीं करें और पेड़ पौधों को सुरक्षित रखें।।