आगरा: छोटी-छोटी बात पर दंपती के बीच विवाद हो रहा है और इन बातों पर रिश्ते टूटने की कगार तक पहुंच रहे है। पुलिस परामर्श केंद्र में थाना ताजगंज से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे जानकर हर कोई हैरान था। मोबाइल रिचार्ज न कराने पर पत्नी ने घर छोड़ दिया। काउंसलर ने दोनों पक्षों की बात सुनी और फिर दोनों को समझाया। बात नहीं बनी तो अगली तारीख दे दी गई लेकिन अगली तारीख देने पर विवाहिता की माँ ने हंगामा काट दिया।
रिचार्ज न कराने का आरोप
काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि पत्नी ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया था। जब काउंसिलिंग की गई तो बताया कि पति ने मोबाइल का रिचार्ज कराने से मना कर दिया था। इसलिए मायके चली आई। काउंसलर ने पति को समझाया। आगे से समझदारी के साथ काम करने की सलाह देकर अगली काउंसिलिंग पर आने के लिए कहा।
पुलिस लाइन के परिवार परामर्श केंद्र में दंपति को जब अगली तारीख दी गई तो महिला ने हंगामा काट दिया। वह बेटी को ससुराल भेजना नहीं चाह रही थी। इस पर महिला पुलिसकर्मी ने हंगामा कर रही महिला को शांति भंग में बंद कराने की धमकी दी तो उससे भिड़ गई। करीब आधे घंटे तक ऐसे हालात रहे। बाद में किसी तरह महिला को शांत कराया गया।
महिला ने लगाया ये आरोप
महिला ने आरोप लगाया कि सुनवाई के नाम पर परिवार परामर्श केंद्र तारीखों में तीन बार बुला चुके हैं। हम लोग बेटी को ससुराल भेजना नहीं चाहते। सिर्फ कार्रवाई चाहते हैं। यहां काउंसिलिंग कर अगली तारीख दे दी जाती है। ससुराल में बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था। कोई कार्रवाई नहीं हुई सिर्फ आश्वासन मिलता रहा है। इस बार भी काउंसिलिंग कर 15 जून की तारीख देकर हमें फिर से आने के लिए कहा है।