आगरा: थाना हरीपर्वत क्षेत्र में लंगड़े की चौकी के निकट स्थित एक प्राचीन मंदिर में मनोकामना पूरी न होने से अवसाद में आए एक भक्त ने मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दीं। प्रतिमाएं तोड़े जाने से भक्तों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की मानसिक हालत सही नहीं है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, लंगड़े की चौकी क्षेत्र में एक प्राचीन मंदिर है, जिसमें शिव परिवार, बजरंगबली और राम दरबार है। इस मंदिर में पवन नाम के युवक ने प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त कर दीं।
जानकारी के बाद स्थानीय लोगों के साथ राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो उसमें आरोपी का पता चल गया।
पुलिस ने बताया कि जिस युवक ने प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त की हैं, वह हनुमान जी का भक्त है। युवक अपनी किसी मुराद के लिए मंदिर गया था। उसकी इच्छा पूरी नहीं हुई तो उसे गुस्सा आ गया और उसने मंदिर की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ आश्वासन दिया कि जल्द ही मंदिर में नई प्रतिमाओं की स्थापना करा दी जाएगी।