Agra News: विकास-दीक्षा हत्याकांड का हुआ खुलासा, माँ मरवाना चाहती थी बहु को, गलती से बेटा भी साथ में मारा गया

Crime

आगरा। किरावली क्षेत्र के सांथा गांव के युवक विकास और उसकी पत्नी दीक्षा की हत्या उसी की मां ने अपने भाई के सहयोग से कराई थी। कैला देवी मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में मृत दंपति के साथ दिखे ऊंटगिरि के चमन खां ने पुलिस की गिरफ्त में आते ही सारा राज खोल दिया। विकास की मां मरवाना तो अपनी बहू को चाहती थी, लेकिन के बहू के साथ बेटा भी मारा गया। करौली पुलिस ने विकास की मां और ईंटकी, सैपऊ निवासी उसके सगे मामा को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जो चमन खां नाम का युवक इस दंपति के साथ करौली में कैला देवी मंदिर पर देखा गया था, वह भी उसी कार में था, जिसमें मृत युवा दंपति। पुलिस के सामने सवाल यह था कि कि अगर यह अपराधियों का काम था तो फिर चमन खां कार से कैसे बच निकला। इसी सवाल के साथ पुलिस ने बीती रात ही चमन को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो जो कहानी निकलकर आई, वह हर किसी के रौंगटे खड़े कर देती है।

राजस्थान के करौली जिले की पुलिस ने इस मामले की जांच को बहुत तेजी से जांच को आगे बढ़ाया। बीते कल तड़के करौली से लौटते समय करौली जिले के ही मासलपुर, भोजपुर में इस युवा दंपति की कार के अंदर ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। दोनों के शव कार में ही पड़े हुए थे। आसपास के लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची करौली जिले की पुलिस ने आधार कार्ड से युवा दंपति की शिनाख्त की थी।

करौली पुलिस मृत युवक 25 वर्षीय विकास की काल डिटेल के आधार पर अछनेरा थाना क्षेत्र के नगला पूना गांव में मनीष और एक अन्य युवक तक पहुंची। ये दोनों विकास के दोस्त हैं।

इधर करौली पुलिस ने कैला देवी मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो विकास और उसकी पत्नी दीक्षा के साथ एक अन्य युवक दिखा। इस तीसरे युवक की पहचान खेरागढ़ के ऊंटगिरि गांव निवासी चमन खां के रूप में हुई थी।

करौली पुलिस ने चमन खां को कल ही उठा लिया था। चमन से कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने सब कुछ उगल दिया। चमन खां ने बताया कि विकास के मामा ने विकास की पत्नी की हत्या का काम सौंपा था। विकास की मां ही अपनी बहू को मरवा देना चाहती थी। करौली से वापस लौटते समय कोशिश तो विकास की पत्नी दीक्षा की हत्या की ही हुई, लेकिन इसमें गलती से विकास भी मारा गया।

समझा जाता है कि विकास ने अपनी पत्नी दीक्षा की हत्या का विरोध किया हो तो हत्याभियुक्तों ने उसे भी गोली मार दी। अभी यह पता नहीं चला है कि विकास और उसकी पत्नी दीक्षा की हत्या करने के मामले में कितने अपराधी शामिल थे।

पुलिस इस वारदात के तार मृत विकास के ननिहाल के आसपास से जोड़कर भी जांच कर रही थी। विकास की ननिहाल धौलपुर के सैपऊ क्षेत्र के ईंटकी गांव में थी।

खेरागढ़ के ऊंटगिरि गांव निवासी जिस चमन खां नामक युवक को कैला देवी मंदिर पर मृत दंपति के साथ देखा गया था, उसके बारे में यह जानकारी मिली है कि समय-समय पर ननिहाल आने वाले विकास की चमन से अच्छी जान पहचान हो गई थी।

ऊंटगिरि आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र का राजस्थान बार्डर पर बसा गांव है जबकि विकास की ननिहाल का ईंटकी गांव राजस्थान सीमा में है।

बता दें कि विकास तीन दिन पहले अपने गांव सांथा से ननिहाल (ईंटकी) गांव गया। वहां से मामा की कार लेकर ससुराल पहुंचा और वहां से फिर करौली गया था। पुलिस को जांच में यह तथ्य भी मिले हैं कि चमन खां ननिहाल से ही चमन खां के साथ कार में गया था। उसे करौली से वापसी में भी विकास के साथ कार में देखा गया। पुलिस को कुछ ऐसे सीसीटीवी फुटेज मिले थे, जिसमें कार की अगली सीटों पर विकास और उसकी पत्नी तथा पिछली सीट पर चमन खां बैठा दिखा।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.