Agra News: डा भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, यूनियन अध्यक्ष का बयान समझ से परे

स्थानीय समाचार

आगरा: डा भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह छात्र से रुपये लेता दिख रहा है। आरोप है कि कर्मचारी ने ट्रांसक्रिप्ट देने के नाम पर छात्र से रुपये वसूले। कर्मचारी को निलंबित करने की चर्चा है। वीडियो वायरल होने के बाद और मौखिक निलंबन की खबर पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में गुस्सा है। वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई।

वायरल हुआ वीडियो में ऑनलाइन विभाग में खड़ा एक छात्र अपनी ट्रांसक्रिप्ट ले रहा है। छात्र के सामने विभाग में ही तैनात कर्मचारी बैठा है। ट्रांसक्रिप्ट को भूरे लिफाफे में रखने के बाद कर्मचारी उस पर टेप लगा रहा है। टेप लगाने के दौरान ही छात्र अपनी जब से पैसे निकालता है और चुपचाप उसे कर्मचारियों के हाथ में रख देता है। पैसे हाथ में लेते ही कर्मचारी उसे लिफाफे की आड़ में अपनी जेब में डाल देता है।

बता दें कि विश्वविद्यालय से किसी भी स्तर पर परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र अगर किसी विदेशी विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा के लिए आवेदन करता है, तो उसे ट्रांसक्रिप्ट की जरूरत पड़ती है। डा आंबेडकर विश्वविद्यालय ने इसके लिए ऑनलाइन सिस्टम बनाया हुआ है। छात्र को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद फीस के रूप में 300 रुपये जमा करने होते हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा है कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में अभी तक कोई भी लिखित आदेश की जानकारी नहीं मिल सकी।

कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश चौधरी का कहना है कि बिना कर्मचारी की बात सुने उसे निलंबित करना अनुचित कार्यवाही है। कर्मचारी संघ इस संबंध में बैठक करेगा, जिसमें मौखिक निलंबन और विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

आंबेडकर विश्वविद्यालय में किसी भी कर्मचारी द्वारा डिग्री, अंक तालिका या ट्रांसक्रिप्ट के नाम पर पैसे लेना आम है। पहले भी ऐसे कई मामले खुल चुके हैं। कई छात्रों ने लिखित शिकायतें भी की है। आरोप भी लगाए हैं कि कर्मचारी डिग्री और अंकतालिका देने के नाम पर पैसे मांगते हैं। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए कुलसचिव राजीव कुमार को फोन किए गए, लेकिन उन्होंने उत्तर नहीं दिया।