Agra News: लेखपाल का रिश्वत लेने को स्वीकार करने का वीडियो वायरल, डीएम ने किया सस्पेंड

Crime

आगरा। तहसील फतेहाबाद में तैनात एक लेखपाल को जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने निलंबित कर दिया है। लेखपाल का निलंबन एक वायरल वीडियो के आधार पर की गई है, जिसमें लेखपाल द्वारा जमीन की पैमाइश के लिए रिश्वत लिए जाने की बातचीत का जिक्र है।

निलंबित लेखपाल दिलीप कुमार है। वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि लेखपाल ने इनायतपुर गांव के एक युवक से 18,000 रुपये की रिश्वत ली थी। जिलाधिकारी ने इस मामले में स्वयं संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी फतेहाबाद को लेखपाल को निलंबित करने का आदेश दिया है।

वायरल वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि दो लोग लेखपाल से बात कर रहे हैं। एक व्यक्ति लेखपाल से कहता है कि आपको 18 हजार रुपये दिए थे तो तो काम करना चाहिए था। यह व्यक्ति लेखपाल से कहता है कि आपको 18 हजार रुपये दिए कि नहीं दिए। इस पर लेखपाल सहमति में सिर हिलाता है। इसके बाद बातचीत आगे बढ़ती है कि मैंने जो काम किया है, उसमें क्या कमी है।

बता दें कि अभी पिछले दिनों फतेहपुरसीकरी के सांसद राज कुमार चाहर ने दक्षिणांचल परिसर में लगाई जन चौपाल में जिलाधिकारी के समक्ष लेखपालों द्वारा गांवों में पैमाइश के नाम पर की जाने वाली गड़बड़ियों को उठाया था। सांसद चाहर ने डीएम से कहा था कि अगर दोबारा होने वाली पैमाइश में यह साबित हो जाए कि पहली पैमाइश में गड़बड़ी हुई है तो लेखपाल को दंडित किया जाना चाहिए।