आगरा: केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो एस. पी. सिंह बघेल के नेतृत्व में नेशनल चैम्बर का एक प्रतिनिधि मंडल केन्द्रीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से दिल्ली में मिला। चैम्बर द्वारा ताजमहल को प्रत्येक रात्रि में खोलने के लिए तथा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुझावों सहित आठ सूत्रीय प्रतिवेदन दिया गया।
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने केन्द्रीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री से कहा कि ताजमहल को प्रत्येक रात्रि में खोला जाये। इससे पर्यटकों का रात्रि प्रवास बढेगा और होटलों, रेस्टोरेन्ट, हैंडीक्राफ्टस आदि प्रतिष्ठानों में व्यापार एवं रोजगार बढ़ेगा। पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री महोदय ने ताजमहल को प्रत्येक रात्रि में खोलने के लिए सहमति जताई।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने प्रतिवेदन के अन्य विषयों जैसे बटेश्वर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर स्थापित करने, बैराज निर्माण, दीनदयाल उपाध्याय हवाई अड्डे का शीघ्र निर्माण कराने, मैसूर के वृन्दावन गार्डन की तर्ज पर आगरा के शहीद स्मारक, शाहजहां गार्डन और रामबाग गार्डन को विकसित करने, होटल उद्योगों में विदेशी पर्यटकों के लिए क्लासिकल डांस की अनुमति देने, आगरा के लिए 2-3 रात दिन का एक टूर पैकेज बनाने एवं जोधपुर झाल को पर्यटक स्थल घोषित करने की ओर ध्यान आकर्षित किया।
प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल, के. सी. जैन, गुरमीत कालरा (स्वीटी), टूरिज्म गिल्ड से राजेश शर्मा, गौरव सिंह, राजीव ठाकुर, सचिन (कॉन्फिडरेशन ऑफ टूरिज्म एसोसिएशन) भी सम्मिलित थे।
के सी जैन ने भेंट की पुस्तक
वरिष्ठ अधिवक्ता के. सी. जैन के अनुसार, उन्होंने केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को अपनी पुस्तक “ताजमहल को पीला होने से रोकना, इस बहुआयामी समस्या का समाधान” भेंट की। यह पुस्तक ताजमहल की बदलती रंगत और प्रदूषण के प्रभाव पर एक विस्तृत अध्ययन प्रस्तुत करती है। शेखावत ने इस पुस्तक के विषय में गहरी रुचि दिखाई और कहा कि इस प्रकार के शोध आधारित दस्तावेज सरकार और नागरिकों को जागरूक करने में सहायक होते हैं।