आगरा। थाना सिकंदरा के शास्त्रीपुरम क्षेत्र में नकली दवाइयां बनाने वाली दो अवैध फैक्ट्रियों पर थाना सिकंदरा पुलिस टीम, नगर जोन की एसओजी और सर्विलांस टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में कच्चा सामान और उपकरण जब्त कर लिए हैं। ये लोग विदेशों में भी दवा की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने संचालक सहित आठ लोगों को हिरासत में ले लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। ड्रग विभाग दवाइयों की सैंपलिंग करने साथ ही कीमत का आंकलन कर रहा है।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस को शास्त्रीपुरम क्षेत्र में नक़ली दवा फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी मिली थी। पुलिस टीम ने आज दोनों फैक्ट्री पर छापामारों की। पुलिस को देख वहां के कर्मचारियों में भगदड़ मच गई।
पुलिस ने छापा डालकर दोनों स्थानों से दवा बनाने के आधुनिक उपकरण और कच्चा माल जब्त किया है। डीसीपी ने बताया कि परिवार वालों ने पूछताछ में बताया है कि नकली दवा को भारत ही नहीं, अफ़गानिस्तान और अफ्रीकी देशों में सप्लाई किया जाता था। पुलिस ने मौक़े से आठ लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें मैनेजर और कर्मचारी भी शामिल हैं। पुलिस देर शाम तक कीमतों का आंकलन कर लेगी।