Agra News: घेराबंदी के दौरान बदमाश-पुलिस के बीच फायरिंग, ऑटो गैंग के दो आरोपी गिरफ़्तार

Crime

आगरा: बदमाशों की सूचना मिलने पर आगरा पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। इस घेराबंदी के दौरान बदमाशों को पुलिस की भनक लग गई और उन्होंने फायरिंग कर दी। बचाव के लिए पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के गोली लगी जिससें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को धर दबोचा और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पकड़े गए बदमाश ऑटो गैंग से जुड़े हुए है।

लूट की घटना को दिया था अंजाम

डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने दी मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर खास से ऑटो गैंग के सदस्यों की जानकारी मिली कि गैंग के सदस्य थाना एत्मादपुर के चौगान गांव के पास मौजूद है। इस पर क्षेत्रीय पुलिस ने घेराबंदी की। मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँचने के दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया कि इस ऑटो गैंग ने चार जुलाई एत्मादपुर क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया था। ऑटो में सवारी बैठाकर उनके साथ लूटपाट की थी।

ये हुई बरामदगी

डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को धर दबोचा। इनके पास से 315 बोर का तमंचा, लगभग ₹3000 नकदी, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल को इलाज के लिए एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

ऐसे करते थे वारदात

जानकारी के मुताबिक ऑटो गैंग के सदस्य ऑटो में सवारी बताया करते थे। जो सवारी अकेले हुआ करती थी उसे सुनसान इलाके में ले जाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया करते थे और उसे सड़क किनारे फेंककर फरार हो जाते थे। जिन सवारी के साथ लूटपाट की जाती थी, उनके साथ मारपीट भी यह लोग करते थे।