Agra News: व्यापारियों से अभद्रता मामले में एत्मादपुर में तैनात प्रशिक्षु दारोगा निलंबित

Crime

आगरा। पुलिस कमिश्नर ने एत्मादपुर में व्यापारियों से अभद्रता करने वाले प्रशिक्षु दारोगा यासिर बेग को निलंबित कर दिया है।

एत्मादपुर थाने में तैनात प्रशिक्षु दारोगा यासिर बेग पर व्यापारियों और पत्रकारों से अभद्रता करने का आरोप था। व्यापारियों ने दरोगा की ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग को लेकर अधिकारियों से कई शिकायतें की। व्यापारियों के साथ दरोगा बेग ने पत्रकारों को भी नहीं छोड़ा।

प्रशिक्षु दरोगा यासिर बेग की अभद्रता के मामले सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। साक्ष्यों सहित शिकायत के बाद कमिश्नर ने सहायक पुलिस आयुक्त एत्मादपुर पीयूष कांत राय को जांच सौंपी। एसीपी की रिपोर्ट पर कमिश्नर ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए।