Agra News: एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो के विरोध में फिर लामबंद हुए व्यापारी, भूमिगत करने की मांग

विविध

आगरा: एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो के विरोध में रविवार को आगरा डवलपमेंट फाउंडेशन और एमजी रोड बचाओ समिति ने बैठक का आयोजन किया। इसमें डीपीआर को संशोधित कर एमजी रोड का 4.5 किमी तक भूमिगत मेट्रो किये जाने की मांग की।

संस्था सचिव केसी जैन ने कहा कि सूरसदन से सेंट जोन्स चौराहा तक फ्लाई ओवर की सीएम की महत्वाकांक्षी योजना है। एलिवेटेड मेट्रो आने के बाद से इसकी उम्मीद समाप्त हो जाएगी। हरीपर्वत और सेंट जॉन्स क्रॉसिंग पहले से ही चौड़ीकरण प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि 2015 के आंकड़े के आधार पर डीपीआर तैयार की गई है।

नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि आम आदमी की बुनियादी जरूरतें और बिना पार्किंग के लिए जगह आवंटित किए प्राधिकरण ने बिना अध्ययन किए ही डीपीआर तैयार कर दी है। मेट्रो को अंडर ग्राउंड कि बजाए ओवर ग्राउंड ले जाने का निर्णय किस आधार पर लिया गया। अब इससे भविष्य में एलिवेटेड रोड की संभावना बिलकुल ख़त्म हो जाएगी।

शिक्षाविद सुशील गुप्ता ने कहाकि मुख्यमंत्री को शहरवासियों के हित के लिए पुरानी डीपीआर को निरस्त कर नई डीपीआर को जारी करनी चाहिए। मुकेश जैन, अधिवक्ता दुर्गविजय सिंह भैया और विजेंद्र रावत ने भी विचार रखे।

प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया गया कि कैलाश मंदिर, खाटूश्याम मंदिर, प्रेमनिधि मंदिर, श्रीहरि सत्संग समिति, ग्रेटर बार एसोशिएशन, अप्सा, टूरिज्म गिल्ड, ग्रेटर कलेक्ट्रेट बार एसोशिएशन, नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, आगरा व्यापार मण्डल, आगरा फर्नीचर एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ़ उद्योग व्यापार एसोसिएशन, सर्राफा एसोसिएशन, एमजी रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन, वेकअप आगरा, बिग पेजेस फाउंडेशन, सत्यमेव जयते, आगरा स्वीट मेनिफेचेर एसोशिएशन, कनफटेशन ऑफ़ ऑल इंडिया फेडरेशन ने उनकी मुहिम का समर्थन किया है।

इस दौरान सीताराम अग्रवाल, महंत निर्मल गिरी, आशीष अग्रवाल, संजय गोयल, शिशिर भगत, स्पर्श बंसल, सरजू बंसल, सुनील अग्रवाल, दिनेश पचौरी, दुर्ग विजय सिंह भैया, आयुष्कांत चतुर्वेदी, अशोक गोयल, हिमांशु बंसल, मनीष बंसल, आकाश बंसल, विजेंद्र रावत, कृष्णा रावत, हरेंद्र अग्रवाल, संदीप बंसल आदि मौजूद रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.