Agra News: किशोरी को होटल में ले जाकर रेप, बदहवास हालत में छोड़कर भागा युवक गिरफ्तार

Crime

आगरा। थाना मलपुरा पुलिस ने सत्रह वर्षीया किशोरी से बलात्कार करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने किशोरी को होटल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया और बदहवास हालत में सड़क पर छोड़कर भाग गया था।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मलपुरा क्षेत्र की रहने वाली 17 साल की किशोरी की मुलाकात युवक से हुई थी। युवक उसके घर से तीन-चार किमी दूर रहता है। युवक ने गत शनिवार को किशोरी को बहाने से बुलाया और अपने साथ अर्जुन नगर ले गया। वहां एक होटल में युवक ने किशोरी के साथ बलात्कार किया। किशोरी की हालत बिगड़ने पर उसे बदहवास हालत में छोड़कर भाग गया। किशोरी के बदहवास हालत में मिलने परिजन पहुंच गए।

किशोरी ने परिजनों को बताया कि शादी समारोह में अजय नाम के युवक से मुलाकात हुई थी, वह उसे शनिवार को बहाने से अपने साथ ले गया और होटल में ले जाकर बलात्कार किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया।