आगरा। ट्रांस यमुना के टेढ़ी बगिया में आज सुबह भाई ने बहन की गला काटकर हत्या कर दी। शव को बोरे में बांध कर खाली भूखंड में कूड़े के ढेर में फेंक कर भाग गया। किराएदारों ने बोरा फेंकते देख शक होने पर महिला के स्वजन को सूचना दी। पुलिस और परिवार के लोग मौके पर जुट गए। हत्या के पीछे भांजे और मामी के बीच प्रेम संबंध बताए गए हैं।
घटना सोमवार सुबह छह बजे की है। टेढ़ी बगिया में महावीर के मकान में किराए पर रहने वाले बेलदार रवि को बराबर वाले खाली भूखंड में अन्य किराएदार संतोष की पत्नी ने बोरा फेंकते देखा। बोरे से महिला के पैर बाहर निकल रहे थे। किराएदार महिला ने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। सामने मकान में रहने बाले प्रताप सिंह उसके परिवार और गली के लोग वहां जुट गए। बोरा खोलने पर शव प्रताप सिंह की पत्नी 45 वर्षीय गीता का निकला। गीता की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या की गई थी।
एक वर्ष पहले किराए पर रहने आया था रवि
परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि गीता का भाई रवि अपनी पत्नी रोशनी के साथ एक वर्ष पहले किराए रहने आया था। गीता के बेटे भूरा के अपनी मामी से प्रेम संबंध हो गए। भूरा 16 फरवरी को वह मामी रोशनी को लेकर चला गया था। परिवार के लोग दोनों को लेकर आए रोशनी भूरा के साथ रहने पर अड़ी थी। यह पति को छोड़ कर भूरा के साथ चली गई थी। जिससे रवि कुद्ध था रविवार शाम को गीता घर पर नहीं थी
मायके धनौली थी गीता
प्रताप के कॉल करने पर गीता ने बताया कि वह भाई रवि के साथ मायके धनौली आयी है। गीता कर कहना था कि यह रवि के बेटे को अपने साथ लेकर आ रही है। उसे अपने पास रखेगी। पुलिस को आशंका है कि रवि रात में गीता को अपने कमरे पर ले आया है। वहां पर उसकी हत्या कर दी। कमरे पर ताला लगाकर भाग गया।
डीसीपी शहर सूरज कुमार राय ने बताया कि सुबह डायल 112 के माध्यम से महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थीं मौके पर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह , एसीपी छत्ता हेमंत कुमार और डीसीपी द्वारा निरीक्षण कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।