Agra News: शादी में शामिल होने आए चाचा को टप्पेबाजों ने लगाया लाखों का चूना

Crime

आगरा: भतीजे की शादी में शामिल होने जा रहे व्यक्ति को टप्पेबाजों ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया। ये टप्पेबाज उसका जेवरात से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गए। काफी देर तक वापस न आने पर व्यक्ति को ठगी का एहसास हुआ। पुलिस से शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज हुआ।

मूलरूप से कन्नौज के सौरिख, राजपुर करना निवासी सतीश चंद्र पुत्र श्री रामचन्द्र पाल ने बताया कि वह अहमदाबाद में सिलाई की ठेकेदारी का काम करते हैं। भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए शुक्रवार को अहमदाबाद से कन्नौज जाने के लिए आगरा उतरे थे। वाटर वर्क्स पुल के नीचे खड़े होकर वह बस का इंतजार कर रहे थे। एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि कन्नौज के लिए बस उन्हें रामबाग से मिलेगी। ऑटो में बैठकर वह रामबाग आ गए और बस आने का इंतजार कर रहे थे। उसी समय दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए और कहा कि यहाँ सामान का कार्ड बनता है और सामान मशीन से चेक होता है तुम भी अपना कार्ड बनवा लो। उन्होंने कार्ड बनवाने को तीन हजार रुपये नकद और साथ में अपना बैग मशीन में चेक करवाने के लिए दे दिया।

काफी देर तक दोनों अज्ञात व्यक्तियों का वह इंतजार करते रहे पर वह वापस नही आए। खुद के साथ ठगी महसूस होने का बाद वह थाने पहुँचे और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराते हुए बताया कि उनके बैग में सोने की अंगूठी, लॉकेट, गले का हार, चार सोने की चूड़ियां, टीका, करधौनी, और एक मोबाइल फोन था। जिनकी कुल कीमत तकरीबन पाँच लाख रुपये से अधिक है। एत्माद्दौला पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी है।