आगरा। ज्वैलर को अपनी बातों में उलझाकर चोर लाखों रुपये की ज्वैलरी चुराकर ले गए। चोरों के जाने के बाद ज्वैलर को चोरी का पता चलने पर वह बाहर आकर उनकी खोज में जुटा, तब तक चोर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की तलाश में जुट गई है।
मामला पिनाहट का है। यहां अम्बेडकर चौराहा स्थित नितिन गुप्ता ज्वैलर्स के यहां दो चोर ग्राहक बनकर पहुंचे। दोनों काफी देर तक सोने-चांदी के ज्वैलरी बदलवा-बदलवाकर देखते रहे। ये कभी कोई आभूषण उठाते तो कभी कोई और। चोर का दूसरा साथी ज्वैलर को अपनी बातों में उलझाए रखा। इसी बीच ज्वैलरी देख रहा चोर एक एक कर आभूषण पार करता रहा।
दुकानदार की नजरों के सामने से ही आभूषण चोरी कर लेने के बाद दोनों चोर बाहर निकले और बाइक पर सवार होकर फुर हो गए। चोरों के जाने के बाद ज्वैलर ने ज्वेलरी चेक की तो उसमें कुछ सामान कम मिला। हड़बड़ाकर दुकानदार बाहर आकर चोरों की तलाश में जुटा पर तब तक काफ़ी दूर निकल चुके थे। पुलिस अब चोरों की तलाश में जुटी है।