Agra News: पड़ोसियों को फंसाने के लिए बेटे ने ही की थी पिता की हत्या, दो महीने पहले हुई वारदात का पुलिस ने किया खुलासा

Crime

आगरा: थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र में विगत पंद्रह अक्टूबर को खेत पर सो रहे ग्रामीण की हत्या उसके अपने ही पुत्र ने की थी और फंसाने के लिए पड़ोसियों को नामजद करते हुए मुकदमा लिखा दिया था।

थाना खेड़ा राठौर पुलिस टीम ने सर्विलांस व एसओजी टीम (पूर्वी जोन) के साथ मिलकर शुक्रवार को इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया और हत्याभियुक्त सुभाष को गिरफ्तार कर लिया। सुभाष ने अपना जुर्म कबूलते हुए पूरी साजिश से पर्दा उठा दिया

पुलिस के अनुसार, 21 अक्टूबर, 2024 को वादिया भूरी देवी पत्नी स्व. लाल सिंह ने थाना खेड़ा राठौर में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर की रात उनके पति खेत पर सो रहे थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी गांव पुराबिरखे के रामज्ञान, भूरे लाल, प्रदीप और पवन ने षड्यंत्र के तहत कुल्हाड़ी और कर दिया। गंभीर ने उनके पति पर हमला कर दिया। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस को बुलाया गया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में थाना खेड़ा राठौर पर मुकदमा संख्या 38/24 धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा और पुलिस उपायुक्त (पूर्वी जोन) के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त बाह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। डीसीपी ईस्ट अतुल शर्मा ने जानकारी दी कि पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित करते हुए आज शुक्रवार को वादिया के पुत्र सुभाष को पूछताछ के लिए थाना बुलाया पूछताछ के दौरान सुभाष ने अपने पिता की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।

सुभाष ने बताया कि उसका झगड़ा पड़ोसी रामज्ञान के परिवार से हुआ था। उसने रामज्ञान और उनके परिवार को फंसाने के लिए अपने पिता पर हमला करने की योजना बनाई। घटना वाली रात उसने अंधेरे में कुल्हाड़ी से अपने पिता पर हमला किया, लेकिन गलती से वार उनके सिर पर लग गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद उसकी माँ भूरी देवी ने रामज्ञान और उनके परिवार पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया।

पुलिस ने अभियुक्त सुभाष को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह, सर्विलांस प्रभारी गौरव बालियान, एसओजी प्रभारी रामनरेश यादव शामिल रहे।