Agra News: बारिस में मकान की छत भरभरा के गिरी, मां और दो बेटियां दबीं, रेस्क्यू टीम ने बचा लीं तीन जानें

स्थानीय समाचार

आगरा: थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत आवास विकास कालोनी के सेक्टर चार में बृहस्पतिवार तड़के बारिश के दौरान एक मकान की कमरे की छत भरभरा कर गिर गई। हादसे में एक महिला और उसकी दो बेटियां मलबे में दब गईं। समय रहते मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचा ली।

आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर चार में एक घर की छत बारिश के चलते पूरी तरह से गिर गई। इसके मलबे में अनीता पन्नी टीटू (32 वर्ष) और उसकी दो बेटियां मुस्कान (18 वर्ष) और अराध्या (04 वर्ष) दब गईं। हादसे के बाद से आसपास के लोग काफी घबराए हुए थे और तुरंत इसकी सूचना पुलिस और रेस्क्यू टीम को दी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू यूनिट मौके पर पहुंची।

रेस्क्यू टीम ने आवश्यक उपकरणों के साथ मलबे में दबे हुए अनीता और उनकी दोनों बेटियों को बचाने के लिए काम शुरू किया। ड्रिल मशीन, हथौड़ा और क्रोवार से छत के लेंटर को काटा गया, ताकि मलबे में फंसी महिला और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

रेस्क्यू टीम की कड़ी मेहनत और त्वरित कार्रवाई से महिला और दोनों बेटियां मलबे से सुरक्षित बाहर निकल आईं। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सकुशल मां और बेटियों के बाहर आने के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम की कार्यवाही की सभी ने सराहना की।