आगरा। इनर रिंग रोड के दोनों साइड एडीए द्वारा अधिग्रहीत की गई जमीन को वापस दिलाने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों की बात मुख्यमंत्री तक पहुंच गई है।
समस्या के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में एडीए वीसी के साथ अधिकारियों की बैठक चल रही है। जिला प्रशासन की ओर से किसानों को मनाने के लगातार प्रयास चल रहे हैं। आज शाम को एडीएम वित्त, एडीएम प्रशासन और एडीएम प्रोटोकॉल इनर रिंग रोड की एक लाइन पर जमे बैठे किसानों को मनाने पहुंचे पर किसान अपनी मांग पर अड़े रहे।
ग़ौरतलब है कि डीएम के समझाने पर बीते दिन किसानों ने एक लाइन खोल दी थी और दूसरी लाइन पर डेरा जमा लिया था। आज पूरे दिन धरनास्थल पर किसानों की पंचायत होती रही और किसान आंदोलन की रणनीति बनाते रहे। किसानों ने ऐलान किया है कि इस बार आश्वासन नहीं समाधान होने तक डटे रहेंगे।
शाम के समय तीनों अधिकारी किसानों से वार्ता करने पहुंचे। किसान भूमि वापसी की मांग पर अड़े रहे। हालांकि एडीए पूर्व में ही शासन को जमीन वापसी के लिए पत्र लिख चुका है मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। किसानों को मनाने पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि उनकी समस्या के समाधान के लिए वीसी के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग चल रही है। किसानों ने कहा कि समस्या का समाधान होते ही वे वापस अपने घर चले जाएंगे पर इससे पहले वे किसी भी सूरत में धरना खत्म नहीं करेंगे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.