आगरा:- शमसाबाद मार्ग पर रात पुलिस ने लूट के आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ भोला को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। वह बाइक से था। उसके पैर पर गोली लगी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
मोहनपुरा सैंया निवासी सचिन कौलारा कलां में साधन सहकारी समिति के सचिव हैं। वह 19 नवंबर की शाम डीएपी का वितरण कर घर लौट रहे थे। रास्ते में इरादतनगर शमसाबाद मार्ग पर अपाचे बाइक सवार लुटेरों ने 2.70 लाख रुपये लूट लिए थे। केस दर्ज करने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी थी।
एसीपी गिरीश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाश की पहचान की गई। पता चलने पर शुक्रवार की रात शमसाबाद मार्ग पर पुलिस ने बाइक सवार संदिग्ध बदमाश को रोकना चाहा। वह फायरिंग करने लगा। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। बदमाश की पहचान पुष्पेंद्र उर्फ भोला, निवासी थाना बाह परैयापुरा के रूप में की गई है।
एसीपी ने बताया कि बदमाश से 45 हजार रुपये और तमंचा बरामद किया गया है। मेडिकल के बाद उससे और पूछताछ ने उसने बताया कि महँगे शौक और उधार की रकम चुकाने को लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। लुटेरे पुष्पेंद्र उर्फ भोला के तीन साथी अभी फरार हैं। पुलिस जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।