आगरा। रात के 12 बजते ही जहां 2024 अलविदा हो गया, वहीं दूसरी ओर हैप्पी न्यू ईयर के शोर के वर्ष 2025 का स्वागत किया गया। इसी के साथ एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया। 12 बजे के वक्त जो जहां था, वहीं अपनों के साथ न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने में मगन था। नए साल के आगमन पर शहरवासियों ने जमकर आतिशबाजी भी की।
शहरवासियों ने अपने-अपने अंदाज में वर्ष 2025 का स्वागत किया। होटलों, रेस्टोरेंटों में आयोजित न्यू ईयर पार्टियों में लोगों ने खूब इंजॉय किया। कहीं युवाओं के समूह थे तो कहीं लोग परिवार के साथ मौजूद थे। ऐसे भी लोगों की कमी नहीं थी जो अंग्रेजी कैलेंडर के न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पूरी तरह दूर रहे।
न्यू ईयर तो एक बहाना था। युवाओं के लिए तो यह दिन मस्ती का था। भला वे यह मौका कैसे छोड़ते। युवाओं ने दोस्तों संग नये वर्ष को अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया। ज्यादातर युवाओं की पसंद रूफटॉप रेस्टोरेंट रहे। सितारा होटलों में घरेलू पर्यटकों के साथ ही विदेशी पर्यटक भी न्यू ईयर पार्टी में एंजॊय करते दिखे।
शहरवासियों का एक बड़ा वर्ग ऐसा भी था जो शाम के समय मंदिरों में दर्शन करने पहुंचा। शहर के सभी प्रमुख मंदिरों के अलावा छोटे मंदिरों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा श्रद्धालु आते-जाते दिखे। बहुत से घरों में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया।
शहर भर में पुलिस की मुस्तैदी भी देखने लायक थी। लगभग एक सौ प्वाइंट्स पर पुलिस तैनात थी और हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही थी। पुलिस की कोशिश यह थी कि लोग ड्रिंक कर गाड़ी स्पीड में न दौड़ाएं। ब्रेथ एनलाइजर के जरिए गाड़ियों को रोक-रोक कर भी चेकिंग की जा रही थी।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.