Agra News: नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने वाला आरोपी भाई समेत गिरफ्तार, लड़की सकुशल बरामद

Crime

आगरा। थाना शमसाबाद क्षेत्र में नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसका सहयोग रहे सगे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी बिचपुरी रेलवे क्रॉसिंग के पास से की गई।

शिकायतकर्ता महिला ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया था कि 10 मई को उसकी नाबालिग बेटी को विनोद पुत्र राकेश निवासी नगला मुक्ता बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

शमसाबाद थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी विनोद अपने भाई सुनील के साथ बिचपुरी रेलवे क्रॉसिंग के पास मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग लड़की को भी सुरक्षित बरामद कर लिया।

थाना प्रभारी हंसराज भदौरिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी विनोद और उसके भाई सुनील को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस किशोरी का मेडिकल परीक्षण करा रही है और आगे की जांच में जुटी है।