Agra News: ‘द आगरा ताज बाइक रैली’ का आयोजन, 100 किमी के सफर में वुमन राइडर्स ने खींचा ध्यान

विविध

आगरा: मोटर्स स्पोर्ट्स क्लब आफ आगरा और द ताज रॉयल क्लब द्वारा ‘द आगरा ताज बाइक रैली’ आयोजित की गयी। शनिवार सुबह सात बजे होटल क्लार्स शिराज से पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में 90 बाइक सवार महिला- पुरुष राइडर्स और 30 स्कूटी सवार एनसीसी कैडेट्स शामिल थे।

तय समय पर रैली आरंभ स्थल पर पहुंचकर अदिति शर्मा, आकृति रावत और धयान सुमन (महिला वर्ग), राधा शर्मा, माधुरी शाक्या और फ़ीरीद डान (महिला स्कूटी वर्ग) और सिकंदर सलमान (आगरा इन्फील्डर्स क्लब), अजय और वीरेंदर सिंह तोमर (पुरुष) क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने पुरस्कृत किया।

संरक्षक हरविजय सिंह बाहिया ने बताया कि रॉयल्य प्रोबाइकिंग द्वारा अयोजित चौथी रैली के आयोजन में उप्र पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन और नगर निगम का सहयोग रहा। रैली का उद्देश्य सड़क सुरक्षा एवं स्वच्छ भारत का संदेश देना था। उन्होंने कहा कि आए दिन देखने में मिल रहा है कि लापरवाही से वाहन चलाने पर सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। चालकों को यही समझाना है कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए और सड़क सुरक्षा भी बनी रहे। इतना ही नहीं अपने अपने क्षेत्र को अगर गंदगी मुक्त रखेंगे तो स्वच्छ भारत भी बन सकेगा।

संस्था के चैयरमेन राम मोहन कपूर ने बताया कि राइडर्स को रोड मैप दिया गया था। जिसके आधार पर उन्हें आगरा से फतेहपुर सीकरी, राजस्थान की सीमा के कुछ गांव, जोधपुर झाल, सिकंदरा, रामबाग, एत्माद्दौला होते हुए आगरा किला तक का पहुंचना था। कुल 100 किमी के सफर को निर्धारित गति में ही तय करना था। रैली में उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल की क्रिटिकल केअर और एम्बुलेंस सेवा रही जिससे कोई अप्रिय घटना होने पर बाइक राइडर्स को तुरंत समुचित इलाज दिया जा सके।

महिला राइडर्स बनी सशक्तिकरण की मिशाल

बाइक रैली में मुख्य आकर्षण महिला राइडर्स रहीं। रैली को लीड करते हुए करीब दो दर्जन से अधिक महिला राइडर्स रवाना हुईं। देश के विभिन्न राज्यों से महिला राइडर्स यहां प्रतिभाग करने पहुंची थीं। बाइक रैली में महिला राइडर्स की संख्या अच्छी खासी होने से सभी लोग काफी उत्साहित थे। आयोजकों का कहना था इससे जेंडर भेदभाव भी खत्म हो रहा है।

टीएसडी फारमैट पर चुने गए विजेता

अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि बाइक रैली टीएसडी फारमैट यानी टाइम, डिस्टेंस और डेस्टिनेशन पर आधारित थी। रैली में वाहन की गति निर्धारित थी। रैली को मुख्य रूप से तीन श्रेणियों में रखा गया था। फेडरेशन आफ मोटर स्पोर्टस क्लब आफ इंडिया द्वारा निर्धारित नियम एवं मापदंडों पर ही रैली संपन्न हुयी।

इन्होंने खींचा सभी का ध्यान

ताज रॉयल क्लब के अध्यक्ष लइक अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन सर्वाधिक उम्र के राइडर समीर उद्दीन शैफी (67) विंटेज बाइक पर सवार होकर जब निकले तो सभी ने उनके हौसले काे सलाम किया। वहीं सबसे कम उम्र के राइडर श्रेष्ठ अवतार (18) पहली बार रैली में शामिल हुए।

समापन समारोह में उप्र पर्यटन विभाग के सहनिर्देशक अविनाश मिश्रा, रंजना बंसल, सुधीर नारायण, सुदर्शन दुआ, वत्सला प्रभाकर, कैप्टन शीला बहल, नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल, तरुन रावत, इंकरनेशन स्पोर्ट्स के निर्देशक सुदेव बरार और अलका बरार, आगरा कॉलेज के प्राचार्य अनुराग शुक्ल, कैप्टेन रीता निगम, प्रवीन सिकरवार, पूजा यादव, अभिनंदन शर्मा, विवेक शर्मा, चेतन शर्मा, संतोष दुबे, डीके सिंह सहित ताज रॉयल्स क्लब के राइडर्स उपस्थित रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.