Agra News: रतन टाटा को समर्पित होगा 13 वां ‘लीडर्स आगरा’ अवार्ड समारोह, 17 श्रेणियों में 19 विभूतियों का होगा सम्मान

विविध

आगरा। भारत का नाम उद्यमिता के साथ सेवा के क्षेत्र में विश्व पटल पर अंकित करने वाले रतन टाटा को समर्पित होगा इस वर्ष लीडर्स आगरा अवार्ड समारोह। आयोजन के आमंत्रण पत्र का विमोचन मंगलवार को किया गया।

पुष्पांजलि सभागार, अग्रसेन भवन, लोहामंडी में आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन समारोह का शुभारंभ संरक्षक सुरेश चंद्र गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। अध्यक्ष डॉ पार्थ सारथी शर्मा ने बताया कि तपन फाउंडेशन एवं लीडर्स आगरा संस्था की ओर से प्रतिवर्ष होने वाला ‘लीडर्स आगरा’ अवार्ड समारोह इस बार विश्व के प्रसिद्ध उद्योगपति, राष्ट्रभक्त रतन टाटा को समर्पित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से आगरावासी प्रमुख उद्यमी रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उनकी स्मृति में अवार्ड एक प्रमुख उद्योगपति/ श्रेष्ठ नागरिक को प्रदान किया जाएगा। साथ ही संस्था रतन टाटा को भारत रत्न देने की सरकार से मांग उठाएगी।

महामंत्री सुनील जैन ने बताया कि 12 जनवरी को आचार्य शांति सागर सभागार, एमडी जैन इंटर कॉलेज, हरीपर्वत पर दोपहर 2 बजे से 13 वां लीडर्स आगरा अवार्ड समारोह 2025 आयोजित होगा। समारोह में 17 विविध श्रेणियों में 19 अवार्ड प्रदान किये जाएंगे।

शहर की विभिन्न दिवंगत विभूतियों को नमन करते हुए उनकी स्मृति में उनके नाम पर अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। अवार्ड प्राप्त करने वालीं शख्सियतें शिक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा, नारी शक्ति, खेल, न्याय, पत्रकारिता, साहित्य, संस्कृति आदि क्षेत्रों से होंगी।

इसमें सम्मान के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी स्थानीय कलाकारों द्वारा दी जाएंगी। इस आयोजन मे तपन फाउंडेशन सहयोगी के रूप मे पूरा सहयोग प्रदान कर श्रेष्ठ नागरिकों को अभिनंदित करने में हमेशा की तरह साथ है।

आमंत्रण पत्र विमोचन समारोह के अवसर पर डॉ बीके अग्रवाल, संजय मिश्रा, पार्षद शरद चौहान, प्रमोद मेडतवाल, आदर्श नंदन गुप्त, रॉबिन जैन, विजय जैन, हेमा जैन, हरिकांत शर्मा, राजदीप ग्रोवर, सतीश शर्मा, एसके बग्गा, दीपक वर्मा, मनोज गोयल, स्वीटी चौहान, अंजली गुप्ता, डॉ अशोक कुशवाहा, सृष्टि दुबे, आयुषी गुप्ता, विनीता सिंह, राहुल जैन, करण सिंह, नवीन चंचल, ऋतुराज दुबे आदि उपस्थित रहे।

इनके नाम से होंगे अवार्ड

आयोजन में समाज को किसी न किसी रूप में प्रमुख योगदान प्रदान करने वाले लोगों की स्मृतियों में सम्मान प्रदान किए जाएंगे रतन टाटा के अतिरिक्त इस वर्ष प्रमुख लेखक, साहित्यकार डॉ प्रणवीर सिंह चौहान, पूर्व खिलाडी, शिक्षाविद विद्याशंकर शर्मा, युवा व्यवसायी श्रीकांत मिश्रा को भी आयोजन में इस वर्ष विशेष रूप से नमन किया जायेगा। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी रोशन लाल करुणेश, अभय चौहान, विद्या शंकर शर्मा, लाला दाऊ दयाल अग्रवाल, डॉ प्रभा मल्होत्रा, महादेव नारायण टंडन, लक्ष्मी चंद जैन, पंडित वासुदेव प्रसाद शर्मा, वैद्य चंपालाल जैन, अशोक जैन, केवल चंद जैन, लखमीचंद मेडतवाल की स्मृति में अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.