Agra News: तेज शू फैक्ट्री के मैनेजर का शव पालीवाल पार्क में फंदे पर लटका मिला

Crime

आगरा: मथुरा बाईपास स्थित तेज शूज फैक्ट्री के मैनेजर अतुल अग्रवाल का शव आज बुधवार की सुबह पालीवाल पार्क में फंदे पर लटका मिला।

सूचना मिलते ही थाना हरीपर्वत पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि मृतक कुछ समय से मानसिक तनाव में था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

डीसीपी सूरज कुमार राय ने बताया कि पालीवाल पार्क की रेलिंग पर रस्सी से लटका शव मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना दी। निकट ही मृतक की कार खड़ी थी। उसमें मिले ड्राइविंग लाइसेंस से मृतक की शिनाख्त हुई और उसके परिजनों को खबर की गई।

मृतक अतुल अग्रवाल कमला नगर में रहते थे। वह सुबह करीब 9:30 बजे घर से निकले थे। डीसीपी राय ने कहा कि मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। फिलहाल पुलिस पड़ताल में लगी है।