Agra News: फॉरेन मनी एक्सचेंजर को स्विफ्ट सवार बदमाशों ने बनाया निशाना, लूटी 10 लाख की करेंसी

Crime

आगरा: बीती रात अज्ञात बदमाशों ने फॉरेन मनी एक्सचेंजर को अपना निशाना बनाया। स्विफ्ट सवार बदमाशों ने फॉरेन मनी एक्सचेंजर व्यापारी से फॉरेन करेंसी से भरे हर बैग को छीनने का प्रयास किया। न छीन पाने पर व्यापारी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही डीसीपी सिटी विकास कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुँच गए। पीड़ित से वार्ता करने के बाद बदमाशों को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी।

पूरा मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड का का है। फतेहाबाद रोड पर पीड़ित व्यापारी की जे आर सॉल्यूशन फॉरेन एक्सचेंज नाम से दुकान है। बीती रात पीड़ित व्यापारी अपने पार्टनर के साथ दुकान बंद करके जा रहा था। बाहर निकलने पर व्यापारी खड़ा हुआ, तभी पास में ही स्विफ्ट गाड़ी रूकी और उसमें से उतरे लोगों ने बैग छीनने का प्रयास शुरू कर दिया। बैग न देने पर पार्टनर को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर साथी बाहर आया तब तक बदमाश फरार हो गए। घायल अवस्था में व्यापारी को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए।

घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी सिटी विकास कुमार और क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गई। पीड़ित व्यापारी से वार्ता की और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलीस सीसीटीवी खंगालने में जुट गई। डीसीपी सिटी ने बताया कि स्विफ्ट सवार बदमाशों ने जे आर सॉल्यूशन फॉरेन एक्सचेंज के व्यापारी को निशाना बनाया है। यह विदेशी मुद्रा को बदलने का काम करते है। घर जाते वक्त वे दुकान से सारी विदेशी मुद्रा बैग में ले जा रहे थे। स्विफ्ट सवार बदमाशों ने यही बैग लूटने का प्रयास किया। सफल न होने पर व्यापारी को गोली मार दी।

लगभग 10 लाख की होगी करेंसी

पीड़ित ने बताया कि बैग में कई देशों की करेंसी थी। बैग में टोटल 10 लाख के आसपास विदेशी करेंसी थी जिसे बदमाश लूट कर ले गए है। पीड़ित का कहना है कि लुटेरे सफेद स्विफ्ट गाड़ी से आये थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.