Agra News: स्वातिस्क ट्रस्ट ने अग्रसेन शाेभायात्रा में बांटी हस्तकला की पुस्तकें, किया स्वरूपों का सम्मान

विविध

आगरा। महाराजा अग्रसेन जयंती शाेभायात्रा, दयालबाग का स्वागत स्वातिस्क वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किया गया। शनिवार को दयालबाग क्षेत्र में निकाली गयी शाेभायात्रा का स्वागत बांके बिहारी धाम, दयालबाग पर स्वास्तिक वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किया गया।

अध्यक्ष विनीता मित्तल− शिशिर मित्तल एवं अंजू गुप्ता− जितेंद्र गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी संग नागकन्याओं और राजकुमारों के स्वरूपों की आरती उतारी।

ट्रस्ट की ओर से नागकन्याओं और राजकुमारों को हस्तकला की पुस्तकें भेंट की गयीं। मार्ग में रंगोली सजाकर शाेभायात्रा की अगवानी की गयी।

इस अवसर सचिव प्रेरणा सिंह, आध्यात्मिक संयोजिक सचिव अंजली अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल, रुचि सिंघल, अंशिका मित्तल, अस्तित्व, संचित सिंघल, संजय कश्यप, शिखा गौतम, श्रुति दास आदि उपस्थित रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.