Agra News: सिंचाई बंधु बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष के सख्त निर्देश, नहरों की खराब सिल्ट सफाई पर ठेकेदारों का भुगतान रोके जाने के आदेश

स्थानीय समाचार

आगरा। जनपद में सिंचाई, विद्युत आपूर्ति और कृषि से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा को लेकर मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में सिंचाई बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया ने की। बैठक में नहरों की सिल्ट सफाई, विद्युत आपूर्ति, नलकूप, कृषि योजनाओं और किसान हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य मानकों के अनुरूप और गुणवत्तापूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन ठेकेदारों द्वारा सिल्ट सफाई का कार्य सही ढंग से नहीं किया गया है, उनका भुगतान रोका जाए। साथ ही नहरों की पटरियों पर पड़े कूड़े का तत्काल निस्तारण कराने और चंबल डाल नहर परियोजना की तरह अन्य नहरों की भी नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि रबी फसल वर्ष 2025-26 के दौरान जनपद में 79 नहरों की कुल 555.88 किलोमीटर लंबाई में सिल्ट सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है और सभी नहरों का संचालन जल की उपलब्धता और रोस्टर के अनुसार किया जा रहा है। वर्तमान में नहरों के माध्यम से टेल तक पानी पहुंचाया जा रहा है।

नलकूप विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रदेश में 1750 नए ट्यूबवेल लगाए जाने की योजना के तहत जनपद आगरा में बाह और पिनाहट क्षेत्र में 15 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। बैठक में अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए आगामी बैठक में अनिवार्य रूप से उनकी मौजूदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्युत अथवा यांत्रिक कारणों से बंद पड़े नलकूपों को शीघ्र चालू कराने के आदेश दिए गए।

विद्युत विभाग की ओर से बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति दी जा रही है। इस पर अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि सुबह 7 बजे से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती न की जाए। साथ ही फीडर सेपरेशन का कार्य शीघ्र पूरा करने, खराब ट्रांसफॉर्मरों को तत्काल बदलने और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे तथा तहसील स्तर पर 22 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

कृषि विभाग की समीक्षा में बताया गया कि किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त में जनपद के 2,78,080 किसानों के खातों में 55 करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित की गई है। वहीं, आधार फीडिंग न होने के कारण करीब 31 हजार किसान योजना से वंचित हैं। फॉर्मर रजिस्ट्री, सोलर पंप योजना, किसान पाठशाला, फसल बीमा और किसान मेलों की प्रगति की भी जानकारी दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसान दिवस आयोजित करने और योजनाओं की जानकारी किसानों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के निर्देश दिए।

बैठक में जल जीवन मिशन की भी समीक्षा की गई, जिसमें पुरानी 89 योजनाओं को पुनः चालू कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही आगामी बैठक में संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठकों में मांगी गई सूचनाएं आठ दिन के भीतर उपलब्ध कराई जाएं और विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन तय मानकों के अनुसार किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में केवल अपेक्षित अधिकारी ही प्रतिभाग करें।

बैठक में एत्मादपुर विधायक धर्मपाल सिंह सहित सिंचाई, विद्युत, नलकूप, लघु सिंचाई, कृषि, जल निगम, वन विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।