Agra News: गलियां खरंजे सीवर पड़े हैं ध्वस्त सांसद विधायक रंगारंग कार्यक्रम में मस्त, लोगों ने टांगे बैनर

Regional

आगरा: शहर के छावनी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड एक में काजीपाड़ा, स्वरूप नगर, कटरा गडरियान, सुनार वाली गली, सब्जी मंडी, पानी वाली गली में क्षेत्रीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल और छावनी विधायक डॉ. जीएस धर्मेश के लापता होने के पोस्टर, बैनर चस्पा कर दिए हैं।

बैनर पर “गलियां, खरंजे, पुलिया, सीवर, पड़े हैं ध्वस्त सांसद विधायक रंगारंग कार्यक्रम में मस्त,” “हमारी भूल, कमल का फूल” पानी, टूटी नालियां, खरंजे, सड़कें, उड़ती धूल जैसे स्लोगन लिखे हुए हैं। ये बैनर, पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि काजीपाड़ा, स्वरूप नगर, कटरा गड़रियान, सुनार वाली गली, सब्जी मंडी, पानी वाली गली की सड़कें क्षतिग्रस्त पड़ी हुईं हैं। पानी सड़कों पर फैला रहता है। सड़कें खुदी होने के कारण बड़े बुजुर्ग, बच्चे गिर कर चोटिल हो रहे हैं। लोगों ने कई बार शासन-प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

वार्ड एक की पार्षद मीना देवी का कहना है कि क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर कई बार मेयर हेमलता दिवाकर और नगर आयुक्त लिखित में ज्ञापन दिए जा चुके हैं। पार्षद ने क्षेत्रीय लोगों के साथ विगत 28 सितंबर को छावनी विधायक डा जीएस धर्मेश से मुलाकात कर समस्या को बताया। उनका आरोप है कि विधायक ने साफ मना कर दिया की यह मेरे क्षेत्र का मामला नहीं है। नगर निगम जाओ, मेयर से बात करो।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अगर कोई समस्याओं को लेकर विधायक के पास जाता है तो वह समस्या सुनने से पहले ही कह देते हैं कि तुम लोगों ने मुझे वोट नहीं दिए।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.