आगरा: डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिया गया बयान अब उनके लिए जी का जंजाल बनता चला जा रहा है। पूरा विपक्ष इस बयान का विरोध कर रहा है और अमित शाह के खिलाफ लामबंद नजर आ रहा है। अमित शाह अपने बयान पर माफी मांगे इसको लेकर विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है। जिला मुख्यालय के गेट पर आज समाजवादी पार्टी छात्र सभा के कार्यकर्ता पहुंचे। गेट पर धरना देकर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की साथ ही उनका पुतला भी दहन कर दिया.
गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई सफाईयों और पुलिस में पुतले को लेकर तकरार हुई। पुलिस गृहमंत्री अमित शाह का प्रतीकात्मक जलता हुए पुतला को लेकर दौड़ती हुई नजर आई। इसके बाद पुलिस ने सभी सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और फिर उन्हें अपने साथ ले गई।
सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक देश के गृहमंत्री अमित शाह बाबा साहब को लेकर की गई टिप्पणी पर माफी नहीं मांगेंगे यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने जिला मुख्यालय के गेट पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फुका और जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहब यानि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान क्या है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो यह प्रदर्शन जारी रहेंगे।
-साभार सहित