Agra News: सपा ने निकाला ऑनलाइन व्यापार के विरोध में पैदल मार्च, भाजपा सरकार को भी घेरा

स्थानीय समाचार

आगरा: ऑनलाइन बाजार के विरोध में समाजवादी व्यापार सभा महानगर के तत्वावधान में सोमवार को राजा मंडी बाजार में पैदल मार्च निकाला और इस दौरान ग्राहकों को भी जागरूक किया गया।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय अग्रवाल के नेतृत्व में राजा मंडी बाजार रेलवे फाटक से एमजी रोड चौराहे तक पैदल मार्च निकला। विनय अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन बाजार से छोटे और मझोले व्यापारियों का बहुत नुकसान होता है और व्यापार धंधे चौपट हो जाते हैं, बेरोजगारी भी फैलती है।

भाजपा सरकार बड़ी-बड़ी कंपनी जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट आदि को लाभ देना चाहती है और गरीब व्यापारियों को मारना चाहती है। समाजवादी महानगर व्यापार सभा के अध्यक्ष सोमेश गुप्ता ने कहा कि आए दिन व्यापारी आत्महत्या कर रहा है क्योंकि वह कर्ज में डूब गया है, उसका व्यापार नहीं चल रहा है। सरकार को ऑनलाइन व्यापार पर लगाम लगानी चाहिए। मनोज गुप्ता ने मांग की कि ऑनलाइन व्यापार के ऊपर सरकार को 28% जीएसटी लगा देना चाहिए। बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी अभी लालच देकर ग्राहक को फंसा रही है।

पैदल मार्च में लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव आदित्य गौतम, राजीव सविता, मुनव्वर खान, प्रदीप वर्मा, अभिषेक टपलू, सलमान खान, प्रकाश, रिजवान, राजू, इकराम, शाकिर, मकदूम, विनोद खंडेलवाल, सुनील बघेल, कपिल, रितेश अग्रवाल, बादशाह खान, आशु, सचिन जैन, किशोर वर्मा, आकाश कपूर, राजेश अग्रवाल, शिवदत्त मित्तल आदि थे।