आगरा: खंदौली में एक नाबालिग युवती द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में भाजपा नेता के शोषण से अजीज आकर सातवीं की छात्रा ने मौत को गले लगाना उचित समझा और वह फांसी के फंदे पर झूल गयी। इस मामले में राजनीति भी तेज हो गयी है। सपा पार्टी ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है।
इस पूरे मामले को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए सपा ने ट्वीट किया है कि ‘आरोपी भाजपा नेता स्वजातीय है, इसलिए आपके बुलडोजर से बचा हुआ है ? इसलिए आपके एनकाउंटर से बचा हुआ है ? भाजपा और आरआरएसएस नेताओं का दुलारा है ? क्या इसे सीएम हाउस से सीधा संरक्षण प्राप्त था ? ऐसे दुष्चरित्र भाजपाई ही आपकी और भाजपा की पहचान बन गए हैं।’ इसके बाद सपा ने आरोपी का एक फोटो भी साझा किया।
योगीजी
ये भाजपा नेता आपका स्वजातीय है ,इसीलिए आपके बुलडोजर से बचा हुआ है ? इसीलिए आपके एनकाउंटर से बचा हुआ है ?भाजपा और आरएसएस नेताओं का दुलारा है ?
क्या इसे CM हाऊस से सीधा संरक्षण प्राप्त था ?
ऐसे दुष्चरित्र भाजपाई ही आपकी और भाजपा की पहचान बन गए हैं
शर्म कीजिए इस बात पर https://t.co/N3Lq117tPe pic.twitter.com/fSLGXKlcPL
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) March 14, 2023
कहा जा रहा है कि छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी राघवेंद्र भाजपा से जुड़ा है। वह अक्सर भाजपा नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर पोस्ट करता रहता है। सपा के मीडिया सेल ने उसकी फोटो के साथ ट्वीट किया है। इसे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रीट्वीट भी किया है। वहीं, मंगलवार को सपा नेता मृतका के घर पर पहुंचे। उन्होंने परिजन को ढांढस बंधाया। मृतका के पिता को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
शिवसेना ने भी बोला हमला
शिवसेना के जिलाध्यक्ष वीनू लवानिया का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ता का यह कोई पहला मामला नही है। इस मामले में तो भाजपा के विधायक व मंत्री तक जेल में जा चुके है। भाजपा का नारा भले ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हो लेकिन भाजपाइयों की सोच घिनोनी है। यही कारण है कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ता बच्चियों तक को नहीं छोड़ रहे है। खंदौली का मामला दिल दहला देने वाला है।
पीएम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि
इस मामले में छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गयी है जिसमें हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो की धारा बढ़ा दी है।
यह था पूरा मामला
मामला खंदौली थाना क्षेत्र के उस्मानपुर का है। गांव निवासी एक युवक को शादी के बाद संतान नहीं हुई। इस पर उसने अपने मामा के लड़के से उसकी एक बेटी को 12 साल पहले गोद ले लिया था। उसने बड़े ही प्रेम से उसका लालन-पालन किया। घर में बेटी आने से दंपती खुश थे। उसे गांव के ही एक स्कूल में दाखिला दिला दिया था। अभी वह सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी।
पिता ने बताया कि नगला अजिता गांव निवासी राघवेंद्र की बेटी कृतिका भी उसके साथ पढ़ती थी। दोनों में बचपन से दोस्ती थी। दोनों अक्सर एक-दूसरे के घर आती जाती थी। उसकी बेटी भी राघवेंद्र के घर जाती थी। इस दौरान उसकी बातचीत सहेली के पिता राघवेंद्र से भी होती थी। इसके बाद राघवेंद्र उसे किसी न किसी बहाने से फोन करने लगा। आरोपी राघवेंद्र बेटी पर चैटिंग करने और फोन पर बात करने का दबाव बनाने लगा। जब हम लोग काम करने घर से बाहर चला जाते थे तो राघवेंद्र किसी न किसी बहाने से घर आ जाता था। घर में वह बेटी के साथ गलत हरकतें करता था। उसे आते-जाते गांव वालों ने देखा तो हम लोगों को बताया।
बेटी ने बताई आपबीती
लोगों से जानकरी होने पर बेटी से पूछा तो वह फफककर रोने लगी और पूरी बात बताई। बताया कि राघवेंद्र उसे आए दिन परेशान करता है। उसके साथ गलत काम करता है। इस पर हमने उसे ढांढस बंधाया। रविवार को हम और पत्नी खेत पर काम पर गए थे। इसी समय पड़ोसी महेश का बेटा भागते हुए पहुंचा और बेटी के आत्महत्या करने की बात बताई।
फंदे से लटक रहा था शव
इसके बाद हम लोग भागते हुए घर पहुंचे तो बेटी का शव कमरे में छत की कुंडी पर फंदे से लटक रहा था। तब तक खबर फैलते ही गांव के लोगों की भीड़ लग गई थी। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामले में दुष्कर्म और पॉक्सो की धारा बढ़ा दी है।