आगरा। सदर बाजार के मुक्ताकाशीय मंच पर ताज कार्निवल फेस्ट में मंगलवार को आयोजित बॉलीवुड नाइट में आगरा के हुनरबाजों ने अपनी गायकी से दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत आगरा के मनोज वर्मा ने गणेश वंदना के साथ की। मनोज ने मुकेश के गानों से सभी का मन मोह लिया। उन्होंने क्या खूब लगती हो और नैन है जादू भरे……. गाने गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्धित कर दिया।
इसके बाद एसपी सिंह, जो कि पेशे से इंजीनियर और बाइकर हैं, उन्होंने अपने बेहतरीन तरानों से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने 72 की उम्र में अपनी शानदार गायकी से ये साबित कर दिया कि हुनर के आगे उम्र कहीं मायने नहीं रखती।
इसके बाद बॉलीवुड नाइट में आगरा के रुपाणी बंधुओं ने बैंड के साथ गायकी को आगे बढ़ाया। गायक राहुल रुपाणी ने कैसे हुआ इलाही और ये दोस्ती जैसे शानदार गीत गाकर कार्यक्रम में आए शहरवासी और सैलानियों का भरपूर मनोरंजन किया।
कॉर्डिनेटर विक्रम शुक्ला ने सभी आए अतिथियों का स्वागत किया और इस कार्निवाल के उद्देश्य से अवगत कराया। यूपी टूरिज्म ऑफिसर्स आकाश दीप, हेमंत शर्मा, मोहित,मनीष, रूपेश आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन इमरान ने किया।