Agra News: सिंधु सभा ने संगोष्ठी आयोजित कर अमर शहीद हेमू कालानी के कृतित्व व्यक्तित्व को किया याद, अर्पित की पुष्पांजलि

विविध

आगरा। भारतीय सिन्धु सभा ने मंगलवार को दरेसी स्थित होटल लाल्स इन पर अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन कर उनके व्यक्तित्व कृतित्व को याद किया। संगोष्ठी की शुरुआत हेमू कालानी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी। सभी मौजूद लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

गौरतलब है कि भारत को विदेशी शासन से मुक्त कराने के लिए जिन वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया, उनमें क्रांतिकारी अमर शहीद हेमू कालाणी भी थे, जो मात्र 19 वर्ष की उम्र में शहीद हो गये थे। हेमू कालाणी (23 मार्च,1923-21 जनवरी,1943) सिंध के सक्खर (अब पाकिस्तान में) जन्मे थे। पेसूमल कालाणी एवं जेठी बाई के पुत्र हेमू बचपन से ही साहसी थे। स्कूल जाने के साथ ही वह क्रांतिकारी गतिविधियों में सक्रिय हो गए थे।

इस मौके पर भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी ने कहा, यह भी एक अजीब संयोग ही कहा जाएगा कि हेमू कालानी की जन्मतिथि एवं अमर शहीद श्री भगतसिंह जी की पुण्यतिथि एक ही है, अर्थात 23 मार्च। कालानी की शहादत ने युवाओं में आजादी के विचार व देशप्रेम की भावना को और अधिक मजबूती प्रदान की। कालानी की शहादत से आजादी की भावना को बल मिला। उनके बलिदान ने समूचे सिंध में युवाओं में एक नए जोश का सूत्रपात किया।

वहीं प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश सोनी ने कहा, आजादी के मतवाले अमर शहीद हेमू कालाणी को श्रद्धांजलि प्रदान करने के उद्देश्य से हेमू कालाणी जी की माताजी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिन्द फौज के सेनानियों द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया था।

14 अक्टूबर 1983 को भारतीय डाक व तार विभाग द्वारा अमर शहीद श्री हेमू कालाणी की स्मृति में एक डाक टिकट जारी किया गया था एवं भारत के संसद भवन में 21 अगस्त 2003 को हेमू कालाणी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस प्रतिमा का लोकार्पण तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जी द्वारा किया गया था। साथ ही, देश के कई भागों में अमर शहीद हेमू कालाणी के नाम पर कई मार्गों का नामकरण किया गया है। संगोष्ठी में मौजूद अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

संगोष्ठी के समापन पर भारतीय सिंधु सभा के पदाधिकारी ने फलों का वितरण भी किया। संगोष्ठी में प्रमुख रूप से घनश्याम दास देवनानी, चंद्र प्रकाश सोनी, सूर्य प्रकाश, मेघराज दियालानी, अमृत माखीजा, किशोर बुधरानी, विकास जेठवानी, रोहित आयलानी, ईश्वर सेवकानी, सुशील नोतनानी, जगदीश डोडानी, राजू खेमानी, हरीश मोटवानी, शंकर लाल हास्वानी, खेमचंद् तेजानी, मेघराज , शंकर जगवानी, हरेश पंजवानी, कपिल पंजवानी ,राजेश कुमार, मनोज थरानी, सुधीर मदान, आदि मौजूद रहे।