Agra News: श्री श्याम लाडला परिवार सेवा समिति ने सेवा भाव के साथ मनाया सातवां स्थापना दिवस, गौ सेवा और अन्नपूर्णा कार्यक्रम का आयोजन

विविध

आगरा। श्री श्याम लाडला परिवार सेवा समिति ने अपना सातवां स्थापना दिवस सेवा, श्रद्धा और सामाजिक सरोकारों के साथ मनाया। इस अवसर पर समिति की ओर से फ्रीगंज स्थित गोशाला में गौ माता की सेवा, पूजन एवं गौदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति में गौ सेवा के महत्व को रेखांकित करना और समाज में सेवा भाव को और मजबूत करना रहा।

समिति के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने बताया कि सातवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव की शुरुआत गौ सेवा और दो गायों के दान के साथ की गई। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में गौ माता को 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना गया है, इसलिए गौ सेवा को सर्वोच्च सेवा कहा गया है। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने विधि-विधान से गौ माता का पूजन किया, परिक्रमा की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

गौ सेवा के अंतर्गत गोशाला में सब्जियां, फल, चोखर, खल, हरा चारा, गुड़ और दाल की चुनी अर्पित की गई। सभी सदस्यों ने छबीली में भोग रखकर श्रद्धापूर्वक गौ माता को भोग लगाया और उनके कल्याण की कामना की। कार्यक्रम स्थल पर भक्ति और श्रद्धा का वातावरण बना रहा।

समिति के उपाध्यक्ष विष्णु खंडेलवाल एवं दीपांशु अग्रवाल ने जानकारी दी कि स्थापना दिवस के अवसर पर समाजसेवा को प्राथमिकता देते हुए प्रातः 11 बजे बालूगंज स्थित प्रेमदान आश्रम में अन्नपूर्णा कार्यक्रम आयोजित किया गया। ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ के भाव के साथ आश्रम में रह रहे जरूरतमंद बच्चों और बुजुर्गों को प्रेमपूर्वक भोजन कराया गया।

उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत रविवार की शाम एमडी जैन सभागार में “श्याम नाम की मेहंदी उत्सव” का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समिति सदस्य शामिल होंगे।

इस अवसर पर प्रांशु अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, महेश अग्रवाल, पंकज कुशवाहा, कपिल वर्मा, नीरज शर्मा, रॉबिन गुप्ता, अमर गुप्ता, मनोज गुप्ता, अजय शर्मा सहित अनेक सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने समिति के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह समाजसेवा के कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।