आगरा: सोल एवं कंपोनेंट एसोसिएशन की बैठक में जूता व्यवसाय पर लगाए गए बी आई एस के नए नियम का कड़ा विरोध किया गया। बैठक में तय किया गया कि सभी व्यापारी व उद्यमी रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल जी जो से मिलेंगे और सोमवार एवं मंगलवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध करेंगे।
बैठक में सोल इंडस्ट्री के तकनीकी पहलुओं पर विचार रखते हुए सचिव अंबा प्रसाद गर्ग ने कहा कि नए नियमों से सोल एवं मेटेरियल की लागत दोगुनी से अधिक हो जाएगी जिससे आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ेगी। सोल निर्माता चंदर सचदेवा ने कहा कि जूता अधिकतर छोटे कारखानों में हाथ से बनाया जाता है और बीआईएस के नए नियमों को लागू करना हाथ से बने जूते में लगभग असंभव है।
बैठक में नकुल मनचंदा, संकल्प, कुलदीप सिंह, रोमी, राजू, निमित्त मगन, रवि चंदानी, संजय अरोरा, गजेंद्र सिंह (पार्षद) रानू केन, अतुल कर्दम, जीतू वर्मा, सतीश चंद, मुकेश, नरेंद्र समेत अनेक लोगों ने विचार व्यक्त किए।