आगरा। एयरफोर्स की सेवा से डेढ़ दो महीने पहले ही सार्जेंट पद से रिटायरमेंट लेने वाले राज कुमार सिंह की पत्नी अनामिका सिंह (38 साल) ने आज एयरफोर्स परिसर स्थित सरकारी आवास में सुसाइड कर लिया। अनामिका सिंह अपने पति के अलावा पीछे एक बेटा और बेटी को छोड़ गई हैं।
राज कुमार सिंह एयरफोर्स में सार्जेंट पद पर एयरफोर्स अस्पताल में सेवाएं दे रहे थे। राजकुमार सिंह कुछ और करना चाहते थे, इसलिए डेढ़ दो महीने पहले ही उन्होंने एयरफोर्स की सेवा से रिटायरमेंट ले लिया था। नियमानुसार वे छह माह तक एयरफोर्स परिसर में ही सरकारी आवास में रह सकते थे, इसलिए पत्नी के साथ एयरफोर्स परिसर में ही एमएल स्थित आवास में ही रह रहे थे।
बताया गया है कि सार्जेंट पद से सेवानिवृत्ति लेकर राजकुमार सिंह किसी अन्य काम के लिए ट्रेनिंग लेने बाहर गए हुए थे। घर पर उनकी पत्नी अनामिका सिंह और बच्चे थे। आज सुबह बच्चे सोकर उठे तो देखा की मां का शव पंखे पर लटका हुआ था। बच्चों की चीख निकल गई। आसपास रहने वाले दूसरे कर्मी शोरगुल सुनकर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को अनामिका द्वारा सुसाइड किए जाने की सूचना दी।
जानकारी मिली तो एयर कमोडोर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पति राज कुमार सिंह को भी सूचना दी गई। वे घर पर पहुंच गए थे। सूचना मिलने के बाद शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.