Agra News: योग के माध्यम से स्वास्थ्य प्रबंधन पर आयोजित हुए सेमिनार संगोष्ठी, बताए गए योग से होने वाले लाभ

विविध

रंगोली में दर्शित हुआ योग का बहु आयामी दृष्टिकोण

आगरा: दस वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग सप्ताह तृतीय दिन जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के कुशल मार्ग दर्शन निर्देशन में जनपद के सभी विकास खण्डों तहसीलों निर्धारित ग्राम पंचायतों में योग प्रशिक्षक के माध्यम से सामूहिक योगाभ्यास किया गया साथ ही रंगोली व योग पर आधारित विचार गोष्ठी के माध्यम से जनमानस को योग के प्रति प्रेरित व जागरूक किया गया तथा सामूहिक योगाभ्यास के सफल कार्यक्रम संपा दित हुए

शहर के पार्कों में स्वयं और समाज के लिए योग” थीम के आधार पर योग कराया गया साप्ताहिक कार्य क्रम मेंआज रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई तत्पश्चात योग के माध्यम से उच्च रक्तचाप प्रबन्धन पर संगोष्ठी का अयोजन किया गया संगोष्ठी में उप स्थित लोगों को सूक्ष्म प्राणायाम योगाभ्यास कराया गया इनका लाभ बताया गया प्राकृतिक रूप से स्वस्थ्य रहने हेतु आहार बिहार संबंधित जानकारी भी दी गई।

रिपोर्टर – राजकुमार मीना