Agra News: स्कूल संचालक ने तीन लोगों पर चढ़ा दी कार, एक की मौत

Crime

आगरा: शहर के एक स्कूल संचालक ने शनिवार देर रात सिकंदरा इंडस्ट्रीयल एरिया में राहगीरों पर तेज रफ्तार कार चढ़ा दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, फरह दीनदयाल धाम के राजन पुत्र बाबू की एसएन मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। दो अन्य गंभीर घायलों दाऊदयाल और मोहन सिंह का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया गया है कि देर रात करीब ग्यारह बजे आगरा-दिल्ली हाईवे पर सिकंदरा क्षेत्र में बेस्ट प्राइज के सामने कुछ लोग वाहन के इंतजार में खड़े थे। तभी सब्जी मंडी फ्लाईओवर से तेज रफ्तार फार्च्यूनर कार आई। आगरा पब्लिक स्कूल के संचालक कार चालक अनिकेत शर्मा ने सड़क किनारे खड़े राहगीरों को कुचल दिया। हादसा इतना जबर्दस्त था कि फार्च्यूनर के एयर बैग खुल गए। एयर बैग खुलने से कार चालक अनिकेत शर्मा को कोई चोट नहीं आई। मगर, सड़क पर खड़े तीन राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने चालक को गाड़ी से उतारा।

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को एसएन इमरजेंसी भेजा। जहां पर राजन नामक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक राजन निजी कंपनी में काम के बाद घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। मृतक के पिता बाबू की शिकायत पर कार चालक अनिकेत के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी अनिकेत शर्मा को पुलिस ने घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त फार्च्यूनर कार को क्रेन की मदद से थाना सिकंदरा लाया गया।

प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि मेडिकल में आरोपी के नशे में होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.