Agra News: स्कूली बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को दी गई श्रद्धांजलि, नगर निगम ने भी किया पूरा सहयोग

विविध

आगरा। पंजाबी विरासत के बैनर तले महानगर के स्कूली बच्चों ने आज एमजी रोड पर बाल श्रृंखला बनाकर श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के चारों साहिबजादों और माता गुजर कौर के बलिदान को नमन किया। पंजाबी विरासत का लगातार यह छठवां आयोजन था। श्रंखलाबद्ध खड़े बच्चों के हाथों में चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह के पोस्टर थे। एमजी रोड से गुजरते लोग इस दृश्य को देख भावुक थे।

सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह महाराज के चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह (17 साल), बाबा जुझार सिंह (13 साल), बाबा जोरावर सिंह (9 साल) एवं फतेह सिंह (7 साल) की उम्र में बलिदान दे दिया था। इसी बलिदान को नमन करने के लिए आज शहर के दर्जनों स्कूलों के बच्चों ने एमजी रोड पर बाल श्रृंखला बनाई।

यह बाल श्रंऋला एमजी रोड पर एमजी रोड पर एक ओर स्पीड कलर लैब से भगवान टॉकीज तक बनी तो दूसरी तरह सुभाष पार्क तक बनाई गई। रोड के एक साइड बच्चों ने यह श्रृंखला बनाई। सभी स्कूली बच्चों के हाथों में चारों साहिबजादों के पोस्टर थे। स्कूली बच्चों के साथ आए शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही पंजाबी विरासत के स्वयंसेवक बाल श्रंखला में सहयोग कर रहे थे।

इस आयोजन में स्कूलों की संस्थाओं अप्सा, अस्वा, नप्सा, बोसा के अलावा डीआईओएस ऑफिस ने भी सहयोग किया। समाज के विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी श्रंखला बनाने पहुंचे। रोड के एक साइड में श्रंखला इस तरह बनाई गई थी कि ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चलता रहा।

इन चार बच्चों को मिला सम्मान

चारों साहिबजादों की स्मृति में चार केटेगरी में चार बच्चों/बच्चियों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाले बच्चों के नाम हैं- बाबा अजीत सिंह (17 साल कैटेगरी में) गुरुनूर कौर, बाबा जुझार सिंह (13 साल कैटेगरी में) सारांक्षी सलूजा,), बाबा जोरावर सिंह (9 साल कैटेगरी में) इरिस निझावन, और बाबा फतेह सिंह (सात साल कैटेगरी में) में हर्षनूर सिंह। पंजाबी विरासत ने सभी सहयोगी स्कूलों को प्रशस्ति पत्र दिया तो श्रंऋला बनाने वाले सभी बच्चों को स्वल्पाहार कराया।

नगरायुक्त ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

बाल श्रृंखला में शामिल होने आए स्कूली बच्चों को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। शपथ दिलाने के लिए भगवान टॉकीज से हरीपर्वत चौराहे तक लाउडस्पीकर लगाए गए थे। बाल श्रृंखला में नगर निगम ने भी पूरा सहयोग किया। नगर निगम के 300 कर्मचारी ड्यूटी पर थे।

बच्चों ने ऑडिओ के जरिए बताया बलिदान

कृष्णा कालोनी गुरुद्वारा की ओर से आए बच्चों ने बाल श्रृंखला से पूर्व एक आडियो प्रस्तुति के जरिए के गुरु गोबिंद सिंह महाराज के चारों साहिबजादों के बलिदान के बारे में बताया। वीर महेंद्र पाल सिंह ने देहि वर मोहे शुभ करमन ते कबहुं न डरौ… शबद प्रस्तुत किया।

इनकी मौजूदगी उल्लेखनीय रही

बाल श्रृंखला बनने से पहले स्पीड कलर लैब के सामने आयोजित समारोह में गुरुद्वारा गुरु का ताल के मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह, श्रीमनःकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी, सोमनाथ धाम के महंत योगी जहाजनाथ, पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डावर, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल वर्मा एडवोकेट, महामंत्री बंटी ग्रोवर आदि ने गुरु गोबिंद सिंह महाराज के चारों साहिबजादों के बलिदान पर प्रकाश डाला। उनकी शहादत को विनम्रता के साथ नमन किया। कंवलदीप सिंह, रानी सिंह, कुसुम महाजन, सुनील मनचंदा, नरेंद्र तनेजा, चरनजीत थापर, अप्सा के सुशील गुप्त, डॊ. गिरधर शर्मा, हिमांशु सचदेवा, मन्नू महाजन, उपेंद्र सिंह लवली आदि भी मौजूद रहे।

इन स्कूलों के बच्चों की रही बाल श्रंखला में भागीदारी

बाल श्रृंखला में नप्सा के होली पब्लिक स्कूल, डीबी संतोख सिंह, गुरु तेग बहादुर हाईस्कूल, राम कृष्ण कन्या इंटर कॊलेज, संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय, आरबीएस इंटर कॊलेज, यूनिवर्सिटी मॊडल स्कूल, सेंट जॊन्स इंटर कॊलेज, होलमेन इंस्टीट्यूट, एमडी जैन इंटर कॊलेज, क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॊलेज, रत्नमुनि इंटर कॊलेज, सरस्वती विद्यापीठ, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती जूनियर हाईस्कूल, हेरिटेज पब्लिक स्कूल, उड्डयन केयर आगरा चैप्टर, मिल्टन पब्लिक स्कूल, मिल्टन प्राइमरी स्कूल, किड्स मिल्टन स्कूल, राधा वल्लभ पब्लिक स्कूल, जीएस स्कूल, सेंट डोमिनिक्स, कान्वेंट, राधा कृष्ण सनातन धर्म कन्या इंटर कॊलेज, सनातन धर्म कन्या इंटर कॊलेज के बच्चे शामिल हुए।

अप्सा के इन स्कूलों की रही भागेदारी

डॊ. एमपीएस, सेंट एंड्रूज, गायत्री, प्रिल्यूड, आगरा पब्लिक स्कूल, कर्नल ब्राइटलैंड, ऒल सेंट्स, होली लाइट, सिम्बोजिया, गनेश राम नागर, सचदेवा मिलेनियम, एसएस कॊन्वेंट और एसएस पब्लिक स्कूल।

अस्वा के इन स्कूलों के बच्चे आए

ऑल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन (अस्वा) से संबद्ध सेठ श्याम लाल इंटर कॉलेज, एसबीएम इंटर कॉलेज, एसआरएस गर्ल्स कॉलेज, ज्ञान इंटर कॉलेज, मुरारी लाल जूनियर हाईस्कूल, राधा-कृष्ण गर्ल्स इंटर कॉलेज, जितेंद्र हायर सैकेंडरी स्कूल, एसके इंटर कॉलेज, गौतम पब्लिक स्कूल, पं. सत्य प्रकाश इंटर कॉलेज, शिवशक्ति हायर सैकेंडरी स्कूल, हॉबी पब्लिक स्कूल, बाल भवन स्कूल, कैलाश स्मारक इंटर कॉलेज, सुंदर लाल इंटर कॉलेज, बालाजी इंटर कॉलेज, संकट मोचन जूनियर हाईस्कूल, रामचंद्र इंटर कॉलेज, बीएम इंटर कॉलेज और जाहरवीर गोगाजी इंटर कॉलेज।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.