Agra News: प्रख्यात सर्जन डॉ. बीडी शर्मा का निधन, चिकित्सा जगत में शोक

स्थानीय समाचार

डा बीडी शर्मा ने ही यूपी में सबसे पहले दूरबीन विधि से शुरू की थी प्रोस्टेट की सर्जरी

आगरा। उत्तर प्रदेश में सबसे पहले दूरबीन विधि से प्रोस्टेट का ऑपरेशन करने वाले एसएन मेडिकल कॉलेज की सर्जरी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. बीडी शर्मा का आज 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही चिकित्सा जगत में शोक की लहर फैल गई।

सर्जरी के क्षेत्र में देश भर में प्रख्यात सर्जन डॉ. शर्मा ने इग्लैंड से दूरबीन विधि से सर्जरी का प्रशिक्षण लेने के बाद यूपी में सबसे पहले एसएन मेडिकल कॉलेज में वर्ष 1968 में अत्याधुनिक दूरबीन विधि से सर्जरी शुरू की थी, उस समय ओपन सर्जरी हुआ करती थी।

दूरबीन विधि से छोटे से चीरा से सर्जरी होने के कारण देशभर से तमाम राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स, जज आदि एसएन में डॉ. शर्मा से ऑपरेशन कराने आते थे। डॉ. शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी, पूर्व राज्यपाल प्रकाश नारायण मल्होत्रा, देश के पूर्व चीफ जस्टिस सहित तमाम नामी-गिरामी लोगों की सर्जरी की थी। डॉ. शर्मा वर्ष में 1971 से लेकर 1989 तक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष रहे।

डॉ. शर्मा इन दिनों बाग फ़रज़ाना में अपनी पत्नी एमजे शर्मा के साथ रह रहे थे। उनके बड़े बेटे डॉ. सुनील दत्त शर्मा इग्लैंड में यूरोलाजिस्ट हैं, जबकि छोटा बेटा डॉ. अजीत दत्त शर्मा अमेरिका में रहते हैं। उनकी बेटी अंजलि भी अमेरिका में रह रहीं हैं।

डॉ. शर्मा का दाह संस्कार कल रविवार को किया जाएगा। उनके दोनों बेटे और बेटी के देर रात तक आगरा पहुंचने की उम्मीद है। उनके आने के बाद ही अंतिम संस्कार होगा।