Agra News: तपती गर्मी में राहत, लीडर्स आगरा ने सफाई कर्मचारियों को बांटी पानी की बोतलें

विविध

आगरा। तपती दोपहर और झुलसती गर्मी में जब आमजन छांव ढूंढ़ते हैं, ऐसे समय में भी शहर को स्वच्छ रखने में जुटे सफाई सेवकों के सम्मान में रविवार को लीडर्स आगरा और तपन फाउंडेशन द्वारा एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन तेलीपाड़ा तिराहा, लोहामंडी स्थित बाल्मीकि मोहल्ले में पानी की टंकी के सामने हुआ।

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि यह आयोजन लीडर्स आगरा के संरक्षक और उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य कमल सिंह बाल्मीकि के जन्मदिन के अवसर पर किया गया। शुरुआत में लीडर्स आगरा परिवार ने केक काटकर उनका जन्मदिन उल्लासपूर्वक मनाया।

इस मौके पर संस्था की ओर से 51 सफाई कर्मचारियों को मिल्टन कंपनी की आकर्षक पानी की बोतलें भेंट की गईं, ताकि वे गर्मी में ठंडा पेयजल साथ रख सकें और राहत पा सकें।

कमल सिंह बाल्मीकि ने बोतलें वितरित करते हुए कहा, लीडर्स आगरा ने मेरे जन्मदिन को सेवा और परोपकार से जोड़कर इसे चिरस्मरणीय बना दिया। सफाई कर्मचारियों का सम्मान करना वास्तव में मानवता का सम्मान है।

लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने बताया कि संस्था सदैव समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की भलाई के लिए कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

कार्यक्रम में बाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता झिल्लोंराम बाल्मीकि, कमल सिंह चौहान, सतीश अग्रवाल, हरिकांत शर्मा, सुनील बग्गा, राहुल जैन, रोबिन जैन, डॉ. अशोक कुशवाहा, रोहित सिंह, अंकित सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।