Agra News: नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा, कार्यवाई की मांग

स्थानीय समाचार

विजय नर्सिंग होम में ऑपरेशन से हुआ बच्चा

हालत बिगड़ने पर जीजी नर्सिंग होम किया रेफर

आगरा। विजय नर्सिंग होम में प्रसूता की अचानक हालत बिगड़ गई। हालत नहीं संभलने पर अस्पताल का स्टाफ महिला को जीजी नर्सिंग में रेफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला का मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। वह विजय नर्सिंग होम के चिकित्सक और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची हरीपर्वत पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझाने बुझाने के प्रयास में लगे हुए थे।

बल्केश्वर स्थित विजय नर्सिंग होम में गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया था। जहां महिला ने ऑपरेशन के बाद एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ने लगी। बच्चे को बल्केश्वर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं महिला की हालत में सुधार नहीं हुआ तो अस्पताल के चिकित्सक ने उसे जीजी नर्सिंग होम के लिए रेफर कर दिया।

आरोप है कि विजय नर्सिंग होम की अनीता गुप्ता और अस्पताल का स्टाफ महिला को गंभीर हालत में जीजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाकर भाग गई। जीजी नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। वे विजय अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक हरीपर्वत पुलिस परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे थे।