आगरा: थाना किरावली क्षेत्र के बाकंदा खास गांव में कुएं में गिरे पांच वर्षीय बालक रेहांश का शव 34 घंटे तक चले अभियान के बाद बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गौरतलब है कि शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे गांव बाक़ंदा खास निवासी गोपाल सिंह का पांच वर्षीय पुत्र रेहांश खेत पर स्थित 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया था। उसी के बाद से बालक को बचाने के लिए कोशिशें चल रही थीं, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पा रही थी। कुएं को सुखाकर बालक को बचाने की कोशिशों के तहत तीन ट्रैक्टर और कई पंप सेट लगाकर पानी खींचा गया। लेकिन कुआं जलविहीन नहीं हो पाया।
खबरों के मुताबिक, शनिवार की दोपहर कुएं में दो समरसेबिल पंप लगाकर पानी खींचा गया। इसका असर हुआ और कुएं की तलहटी दिखते ही पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान कुएं में उतरे। बालक रेहांश का शव कुएं की तलहटी में जमा कीचड़ में धंसा मिला। जवानों ने शव को कीचड़ से बाहर निकाला।
इससे पहले रेहांश को बचाने के प्रयासों में गांव के नौजवान रस्सियों के सहारें कुएं में उतरे थे, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड के जवान सीढ़ी लगाकर कुएं में उतरे, लेकिन वे भी बालक को तलाशने में नाकाम रहे। इसके बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें भी लगी रहीं। पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों ने कुएं का पानी खिंचने के बाद बच्चे को बाहर निकाला।

