आगरा। ताजमहल के अंदर दो पुलिसकर्मियों की बनाई दो रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों पुलिसकर्मी वर्दी में हैं और गाने पर रील बना रहे हैं। एएसआई कर्मचारियों और सीआईएसएफ की मौजूदगी में रील बनाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक आईडी पर पुलिसकर्मियों की रील डाली गई। इस रील में तीन पुलिसकर्मी एक लड़की के साथ गानों रील बना रहे हैं। जिसमें से एक पुलिसकर्मी देख रहा है, बाकी के दो पुलिसकर्मी रील में एक्टिंग कर रहे हैं। ताजमहल के अंदर पुलिसकर्मियों की रील सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं। ऑन ड्यूटी वर्दी में पुलिसकर्मियों के रील या वीडियो बनाने पर पुलिस विभाग में रोक लगाई हुई है।
शिष्टाचार नीति में माना है गलत
पिछले दिनों पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड़ ने आदेश जारी किए थे कि पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। थानों पर संतरी की ड्यूटी करने के दौरान पुलिसकर्मी मोबाइल, ब्लूटूथ आदि का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
https://x.com/reporterprasha1/status/1891788631821431285?t=R2CJwJhaQfq3qbYAcQUK-g&s=19
पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड द्वारा लागू की गई शिष्टाचार संवाद नीति में इसे गलत माना गया है। दोषी मिलने वाले पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
पुलिसकर्मियों पर हो चुकी है कार्रवाई
पूर्व में मदनमोहन गेट थाने पर तैनात एक महिला सिपाही की रिवाल्वर के साथ बनाई वीडियो प्रसारित हुई थी। विभागीय कार्रवाई के बाद उसने त्यागपत्र दे दिया था। इसी तरह एक महिला इंस्पेक्टर के विवाद के बाद उनकी सादा कपड़ों में बनाई वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुई थीं।
-ताज मोहम्मद संवाददाता
खबर वायरल वीडियो के आधार पर लिखी गयी है हम वीडियो की पुष्टि नही करते है