आगरा: नगर निगम चुनावों में प्रत्याशियों के साथ ही जनता भी कई क्षेत्रों के बगावती तेवरों में दिखाई दे रही है। नगर निगम के क्षेत्र मारुति सिटी रोड पर चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगे देखे जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने विकास कार्य न होने की वजह से चुनाव बहिष्कार का फैसला ले लिया है।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि काफी समय से अपने क्षेत्र की समस्याओं की शिकायतों को लेकर हर अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से मिलकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
घरों के सामने पिछले छह वर्षों से सड़क टूटी पड़ी हुई है। यह सड़क तमाम कॉलोनियों को जोड़ती है, जिनमें कई कॉलोनिया एडीए अप्रूव्ड कॉलोनियां भी हैं। बरसात के दिनों में बच्चे भी इस सड़क पर पानी भर जाने के कारण गिर जाते हैं। इसी से त्रस्त होकर सभी कॉलोनी वासियों ने यह निर्णय लिया है कि जब तक इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो जाता तब तक सभी चुनाव का बहिष्कार करेंगे।