Agra News: सगी चाची ने करंट लगाकर मारा डाला 9 वर्षीय मासूम, पति का लाड़-दुलार नहीं था पसंद

Crime

आगरा। नौ साल के उस बच्चे को नहीं मालूम होगा कि जिस महिला को वह चाची कहकर बुलाता है, वही उसकी जान ले लेगी। एक महिला ने इस बच्चे की महज इसीलिए जान ले ली क्योंकि उसका पति अपने भतीजे पर कुछ ज्यादा ही लाड़ जताता था। पत्नी इससे कुढ़ती थी और मौका पाकर उसने मासूम की जान ले ली। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

यह ह्रदय विदारक वारदात जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के प्रेम नगर की पूजा वाली गली में हुई। यहां रमेश और उसका छोटा भाई वीर सिंह एक ही मकान में रहते हैं। रमेश ग्राउंड फ्लोर पर जबकि पहली मंजिल पर छोटे भाई वीर सिंह का परिवार रहता है। इन दोनों के सबसे बड़ा भाई भी पास में ही रहता है। शनिवार दोपहर में रमेश का इकलौता बेटा आरव छत पर पतंग उड़ाने गया हुआ था। काफी देर तक न लौटने पर आरव नहीं लौटा तो रमेश की की पत्नी और बेटी उसे देखने गए। आरव वहां नहीं दिखा तो भाई वीर सिंह की पत्नी से पूछा तो उसने उसने अज्ञानता प्रकट कर दी।

रमेश और उसकी पत्नी को लगा कि आरव शायद घर से बाहर खेलने चला गया होगा। शाम करीब चार बजे सबसे बड़े भाई का बेटा विशाल आरव को तलाशता हुआ छत पर गया। छत पर वीर सिंह का बाथरूम है जो आधा खुला हुआ था। आरव को तलाशते हुए विशाल को बाथरूम में आरव के पैर दिखाई दिए। वह अंदर गया तो आरव दीवार के सहारे फर्श पर बैठने वाली अवस्था में पड़ा था। आरव को इस हालत में देख विशाल चीखने लगा।

विशाल की चीख सुनकर परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे तो देखा कि आरव निर्जीव हालत में था। परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने आरव को मृत घोषित कर दिया। नौ साल के मासूम की मौत इस परिवार पर वज्रपात समान थी। मां और पिता तो दहाड़ें मारकर रोने लगे। इस दौरान रमेश ने आरोप लगाया कि भाई वीर सिंह की पत्नी ने उनके बच्चे की हत्या की है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया तो उसमें मौत की वजह करंट से होना आया। इसके बाद रमेश का शक और गहरा गया क्योंकि जहां पर बच्चे का शव मिला, वहां पर बिजली का कोई भी स्विच और बोर्ड नहीं है। रमेश ने भाई की पत्नी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दे दी। पुलिस ने वीर सिंह की पत्नी जो मृत बालक की चाची लगती है, से पूछताछ की तो उसने करंट से आरव को मारने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने चाची को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्ता के कोई संतान नहीं है। ऐसे में उसके पति वीर सिंह अपने भतीजे आरव को बहुत प्यार करते थे और उस पर बहुत खर्च भी किया करते थे। पत्नी को इससे जलन होती थी, इसीलिए उसने एक मासूम बच्चे को करंट लगाकर मार डाला।

भाई की पत्नी ने की हत्या

बच्चे का शव मिलने पर परिजन बेहाल हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाई की पत्नी गजना ने बच्चे की हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में करंट से मौत होना आया। बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया कि जहां पर बच्चे का शव मिला, वहां पर बिजली का कोई भी स्विच और बोर्ड नहीं है।

पिता ने भाई की पत्नी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी चाची से पूछताछ की तो उसने करंट से हत्या करना स्वीकार। थाना प्रभारी ने बताया कि चाची ने बताया कि उसके कोई संतान नहीं है। ऐसे में उसके पति आरव को बहुत प्यार करते थे। उस पर बहुत खर्च करते थे। इससे उसको जलन होती थी। इसलिए उसने बच्चे को करंट लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.