आगरा। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैन्स के बुधवार को शहर आगमन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करने पहुंचे उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) एवं लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राकेश गर्ग ने प्रदेश के औद्योगिक विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
सिविल एयरपोर्ट लॉन्ज में राकेश गर्ग ने सीएम से प्रदेश में लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयों पर लगने वाले गृहकर, नए उद्योग लगाने में भूमि के एफ ए आर में आ रही समस्याओं एवं ताज ट्रेपेजियम ज़ोन (टीटीजेड) क्षेत्र से संबंधित लंबित न्यायिक मामलों पर संवाद किया।
राकेश गर्ग ने सुझाव दिया कि डेवलेपमेंट अथॉरिटी की सीमा के भीतर आने वाली कृषि भूमि में उद्योग लगाने दस प्रतिशत तक ही एफ ए आर अनुमन्य है।
इस एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) को 40 से 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया जाए, जिससे लघु उद्यमियों को बड़ी राहत मिल सकेगी। साथ ही, आवास पर लगने वाले ग्रह कर की तुलना में उद्योग पर लगने वाला पांच गुना गृहकर को तर्कसंगत बनाकर कम करने की आवश्यकता भी रखी।
राकेश गर्ग ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम की ओर से इंडस्ट्रियल फैसिलिटेशन सेंटर की स्थापना की जा रही है, जिससे नवोदित उद्यमियों को एक कॉल पर विभिन्न औद्योगिक सुविधाओं एवं मार्गदर्शन की जानकारी उपलब्ध कराई जा सकेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित समाधान के लिए कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक छोटेलाल वर्मा, प्रदीप भाटी एवं श्याम भदौरिया भी उपस्थित रहे।
लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता, महासचिव राजीव बंसल, प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल और कोषाध्यक्ष संजीव जैन ने उम्मीद जताई कि इस भेंट के बाद औद्योगिक जगत में सकारात्मक गति आ सकेगी।