Agra News: टोरेंट पावर पर बिल बढ़ाकर भेजने का आरोप, पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार

स्थानीय समाचार

उत्तर प्रदेश के आगरा में टोरंट पावर कॉरपोरेशन की अवैध वसूली बिल बढ़ाकर भेजना उपभोक्ताओं को धमकी देना अपनी मनमानी करना पीड़ित को धमकाना इतना ही नहीं टोरंट के अधिकारियों का कहना है की भाजपा सरकार भी नहीं सुनेगी चाहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करो शिकायत या करो मंत्री से कोई नहीं सुनेगा तुम्हारी।

ऐसा ही हाल आगरा शहर का है मोतीलाल नेहरू रोड मीना गली न: (3) मकान न: 22/118 निवासी ने बताया टोरंट का एक किलो वाट का बिजली कनेक्शन लिया था टोरंट पावर ऑफिस जाकर कितनी बार शिकायत की उसके बाद कोई सुनवाई नहीं हुई ।

किसी भी टोरंट के कर्मचारी से बात करो तो धक्के मारकर निकाल दिया करते हैं मेहनत मजदूरी करने वाला रोज ठेल लगाकर अपने बच्चों का पालन पोषण करें या बढ़ा हुआ बिजली का बिल भरे आम आदमी की जिंदगी में और भी ज़रूरतें हैं बच्चें की पढ़ाई घर का खर्चा हारी बीमारियों से जूझना मिडिल क्लास का आदमी क्या करें ।

ऐसा ही मामला मेरा भी है मैं भी पीड़ित हूं राजकुमार मीना ने बताया की भाई साहब मैं पत्रकार हूं जवाब दिया गया हम क्या करें हमारा काम है सच्चाई को दिखाना लोगों को जागरूक करना कही भी जनता के साथ किसी भी विभाग द्वारा कोई भी समस्या होती है उसको अधिकारियों को आगवत करना जागरूक करना उसके बाद कोई नहीं सुनता है तो बड़ी उम्मीद के साथ मीडिया का सहारा लेना पड़ता है जनता पूर्ण रूप से भरोसा करती है की मीडिया हमारा साथ देगी और जनता को राहत मिलेगी मीडिया है जो हमारी बात अधिकारियों ओर सरकार तक पहुंचा सकती है ।

शहर में भारी वसूली में लगी हुई है विरोध हो सकता है घरेलू उपभोक्‍ता को अतिरिक्त चार्ज लगातेे हुए बिल भेजा गया उपभोक्‍ताओं को भारी पड़ा रहा है एक और बोझ डाल दिया है। गुपचुप ढंग से बिल में अन्‍य चार्ज’ शामिल कर लिया गया है। अन्‍य चार्ज के नाम पर अधिकांश उपभोक्‍ताओं पर एक हजार रुपये से अधिक का भार डाल दिया गया है। उपरोक्‍त उदाहरण इस बात को प्रमाणित करते हैं।

रिपोर्ट – राजकुमार मीना